Delhi: दिल्ली में ठंड का शीतलहर जारी है लोग ठंड से बचने के लिए कई तरह के तरीके अपना रहे है। खबर ऐसी आ रही है कि दिल्ली में दो अलग-अलग जगहों पर अंगीठी के धुएं से दम घुटने की वजह से 6 लोगों के मौत की खबर हैं। पहला मामला खेड़ा कला गांव का है जहां एक परिवार ने सर्दी से बचने के लिए रात को अंगीठी जलाई और कमरे में धुआं भर गया।
वेंटिलेशन नहीं होने की वजह से परिवार के 4 लोगों का दम घुट गया, मरने वालों में पति-पति समेत 2 बच्चे शामिल है। कहा जा रहा है कि दरवाजा अंदर से बंद था, कमरे में अंगीठी जली हुई थी, मरने वाले दोनों बच्चों में एक की उम्र 7 और दूसरे की 8 साल है।
वहीं दूसरी घटना इंद्रपुरी में उषा इंस्टीट्यूट के पास हुई, यहां भी इसी वजह से 2 लोगों की मौत हो गई। मरने वालों की पहचान 22 साल और 54 साल के शख्स की मौत हुई है। ये दोनों लोग भी रात को कमरे में अंगीठी जलाकर सोए हुए थे सुबह पुलिस को घटना को लेकर कॉल आई। शुरुआती जांच में सामने आया है कि सर्दी से बचने के लिए दोनों ने अंगीठी जलाई थी।
Delhi: क्यों और कैसे हो जाती है मौत ?
अंगीठी के धुएं से कार्बन मोनोऑक्साइड निकलता है, रात में कमरा बंद रहने की वजह से हवा बाहर नहीं जा पाती है, ऐसे में सांस लेना मुश्किल हो जाता हैं। हवा नहीं निकलने से कमरे में कार्बन मोनोाआक्साइड का लेवल खतरनाक स्थिती तक बढ़ जाता है, जब हवा में कार्बन मोनो ऑक्साइड बढ़ जाता है तो इससे शरीर में रेड ब्लड सेल्स में मिल जाता है। ये RBC में ऑक्सीजन की जगह ले पाता है ऐसे में ये सोते हुए लोगों के लिए ज्यादा खतरनाक हो जाता है जिससे ब्रेन डैमेज के साथ मौत हो जाती है ।