Delhi में अंगीठी के धुएं से घुटा दम, क्यों और कैसे हो जाती है मौत ?

Delhi: दिल्ली में ठंड का शीतलहर जारी है लोग ठंड से बचने के लिए कई तरह के तरीके अपना रहे है। खबर ऐसी आ रही है कि दिल्ली में दो अलग-अलग जगहों पर अंगीठी के धुएं से दम घुटने की वजह से 6 लोगों के मौत की खबर हैं। पहला मामला खेड़ा कला गांव का है जहां एक परिवार ने सर्दी से बचने के लिए रात को अंगीठी जलाई और कमरे में धुआं भर गया।

Join Whatsapp Channel
Join Telegram channel

वेंटिलेशन नहीं होने की वजह से परिवार के 4 लोगों का दम घुट गया, मरने वालों में पति-पति समेत 2 बच्चे शामिल है। कहा जा रहा है कि दरवाजा अंदर से बंद था, कमरे में अंगीठी जली हुई थी, मरने वाले दोनों बच्चों में एक की उम्र 7 और दूसरे की 8 साल है।

Victorian Disease:दुनिया में तेजी से बढ़ रहा कोरोना से भी खतरनाक वायरस, इससे बचने के लिए लगवा लें यह वैक्सीन

वहीं दूसरी घटना इंद्रपुरी में उषा इंस्टीट्यूट के पास हुई, यहां भी इसी वजह से 2 लोगों की मौत हो गई। मरने वालों की पहचान 22 साल और 54 साल के शख्स की मौत हुई है। ये दोनों लोग भी रात को कमरे में अंगीठी जलाकर सोए हुए थे सुबह पुलिस को घटना को लेकर कॉल आई। शुरुआती जांच में सामने आया है कि सर्दी से बचने के लिए दोनों ने अंगीठी जलाई थी।

Delhi: क्यों और कैसे हो जाती है मौत ?

अंगीठी के धुएं से कार्बन मोनोऑक्साइड निकलता है, रात में कमरा बंद रहने की वजह से हवा बाहर नहीं जा पाती है, ऐसे में सांस लेना मुश्किल हो जाता हैं। हवा नहीं निकलने से कमरे में कार्बन मोनोाआक्साइड का लेवल खतरनाक स्थिती तक बढ़ जाता है, जब हवा में कार्बन मोनो ऑक्साइड बढ़ जाता है तो इससे शरीर में रेड ब्लड सेल्स में मिल जाता है। ये RBC में ऑक्सीजन की जगह ले पाता है ऐसे में ये सोते हुए लोगों के लिए ज्यादा खतरनाक हो जाता है जिससे ब्रेन डैमेज के साथ मौत हो जाती है ।

Shankaracharya: कौन होते है शंकराचार्य, कैसे मिलती है ये उपाधि, हिन्दू धर्म में इसकी कितनी है अहमियत ?

Leave a comment

The First omen movie Story The First Omen: अकेले देखने की गलती मत करना, वरना Karna Pishachini: कौन होती है कर्ण पिशाचनी, क्या है इसका इतिहास ? ऑस्कर अवॉर्ड 2024 में बिना कपड़ों के ही पहुंच गए जॉन सीना, मच गया बवाल Delhi Police: 4 लाख मस्जिद होने के बाद भी सड़क पर नमाज, सही या गलत ?