Deoria Bulletin: नमस्कार स्वागत है आपका, देवरिया बुलेटिन में इस बुलेटिन में आपको मिलेगी देवरिया जिले से जुड़ी तमाम बड़ी खबर, जिससे आप हो जाएंगे अपडेट और देवरिया और आसपास की रख सकेंगे जानकारी।
राष्ट्रीय विद्यालय प्रबंधक संघ ने चलाया सदस्यता अभियान
रूद्रपुर देवरिया। रविवार को पीएसटी एलीमेंट्री स्कूल लक्ष्मीपुर देवरिया में राष्ट्रीय विद्यालय प्रबंधक संघ की बैठक आयोजित किया गया। जिसमे प्रबंधक वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री ब्रह्मानंद द्विवेदी जी को राष्ट्रीय विद्यालय प्रबंधक संघ का रुद्रपुर तहसील का प्रभारी सर्वसम्मति से बनाया गया।
साथ ही कई विद्यालयों को इस संघ का सदस्य बनाया गया तथा उनका संघ में स्वागत किया गया। आर एस मेमोरियल बजरंग चौराहा, महत्मा गांधी जूनियर हाईस्कूल छपौली, शिव मॉडर्न एकेडमी रामलक्षन, आर बी वाई मॉडर्न स्कूल बेलकुंडा, जे एन एकेडमी गहिला दुधैला, विजय पब्लिक स्कूल नारायणपुर, बुद्धा सेंट्रल एकेडमी कोइलगढ़हा सहित कई विद्यालयों ने सदस्यता ग्रहण की।

संगठन के सभी पदाधिकारियों का नए तथा पुराने सभी सदस्यों ने भी स्वागत किया। इस कार्यक्रम को राष्ट्रीय विद्यालय प्रबंधक संघ के जिलाध्यक्ष श्री शैलेश यादव जी, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री राजेश सिंह जी और राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री गौरव गोस्वामी जी ने संबोधित किया ।
इसके अतिरिक्त कार्यक्रम को एडवोकेट विश्वविजय कुमार मल्ल, श्री डी एन सिंह, श्री श्याम नारायण विश्वकर्मा, श्री श्याम सुंदर यादव, श्री अश्वनी द्विवेदी, श्री सत्राजीत मणि त्रिपाठी,श्री पवन यादव, श्री रामभगत शर्मा, श्री यतींद्र देव गुप्ता, डा0 अशोक सिंह, श्री संजय यादव, श्री चंद्रिका निषाद, श्री रमाकांत यादव, श्री विमिलेश पांडेय, श्री अफरोज अंसारी सहित कई प्रबंधको ने संबोधित किया।
अंत में पी एस टी एलिमेंट्री स्कूल के प्रबंधक रत्नेश कुमार त्रिपाठी सभी आगुंतको का आभार प्रकट किया।
Deoria Bulletin: बूथ स्तर तक मची है भाजपा की धूम : सुनील
भाटपार रानी,देवरिया।भाटपार रानी तहसील क्षेत्र के जासपार गांव निवासी बूथ संख्या 281 के अध्यक्ष सुनील कुशवाहा ने कहा कि भाजपा बूथ स्तर तक काफी मजबूत है।इसे दिन- प्रतिदिन मजबूत बनाने के लिए बूथ स्तर तक के छोटे-छोटे पदाधिकारी लगे हुए हैं।अतः बूथ स्तर पर मजबूती के बदौलत भाजपा इस वर्ष के लोकसभा चुनाव में पुनः परचम लहराएगी।
सुनील कुशवाहा ने यह बातें रविवार को क्षेत्र के बंगरा बाजार में पत्रकारों से बातचीत करते हुए कही।उन्होंने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार और प्रदेश की योगी सरकार जनकल्याण के लिए अनेक ऐतिहासिक कदम उठा रही है।पार्टी के जन कल्याणकारी नीतियों के बदौलत ग्रामीण जनता काफी खुशहाल है।भाजपा में सभी जाति-वर्ग के लोगों को बराबर सम्मान मिल रहा है।
यही कारण है कि साधारण आदमी भी पार्टी से जुड़कर गौरवान्वित महसूस कर रहा है।श्री कुशवाहा ने कहा कि गांवों में मेरे जैसे बूथ स्तर के कार्यकर्ताओं को भी पार्टी के बड़े -बड़े नेताओं द्वारा काफी सम्मान दिया जाता है।अतः ग्रामीण इलाकों में भी बूथ स्तर पर भाजपा की धूम मची हुई है।यही कारण है कि इस साल होने वाले लोकसभा चुनाव में तीसरी बार भाजपा का आना तय है।
Deoria Bulletin: सैथवार मल्ल महारैली में गोरखपुर चम्पादेवी पार्क पहुँचने की अपील
रूद्रपुर (देवरिया)। रविवार को क्षेत्र के रामलक्षन के निकट रामप्रकाश मल्ल इण्टरमीडिएट कॉलेज रामनगर के प्रांगण में सैंथवार मल्ल महासभा की विशाल संगोष्ठी आयोजित हुई । इसमें 11 फरवरी को गोरखपुर के चंपा देवी पार्क में होने वाली सैंथवार मल्ल भागीदारी संकल्प महारैली में लोगों से पहुंचने की अपील की गई। मुख्य अतिथि सैंथवार मल्ल महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष गंगा सिंह सैंथवार ने कहा कि हमारा समाज लोकसभा अथवा विधानसभा चुनाव में निर्णायक भूमिका निभाता है ।

वोट देकर एमपी-विधायक बनाता है। लेकिन उनकी समस्याओं को नहीं सुना जाता है। समाज के बुध्दिजीवी लोगों का परम दायित्व है कि वे समाज के लोगों को जागरूक करें । उन्होंने उपस्थित लोगों से आवाहन किया कि गोरखपुर के चंपा देवी पार्क में 11 फरवरी को होने वाले सैंथवार मल्ल भागीदारी संकल्प महारैली में अधिक से अधिक संख्या में पहुंच कर अपनी ताकत दिखावें ।
विशिष्ट अतिथि राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राजेश सिंह ने कहा कि अपने समाज के लोगों को मजबूत संगठन बनाकर काम करना होगा। पूर्वांचल में यदि सैंथवार मल्ल समाज जाग जाए और एकजुट होकर समाज को वोट दे, तो हमें अपने हक से कोई बंचित नहीं कर सकता । राष्ट्रीय विद्यालय प्रबन्धक संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष राजेश सिंह ने समाज के लोगों से 11 फरवरी को अधिक से अधिक संख्या में गोरखपुर की महारैली में पहुंचने की अपील की। कार्यक्रम को सैथवार मल्ल महासभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अजय कुमार मल्ल व विश्वजीत सिंह, संजय सिंह, महामंत्री जनार्दन सिंह, जिला अध्यक्ष अंकित सिंह तथा दयानन्द सिंह ने भी सम्बोधित किया ।
बैठक की अध्यक्षता कर रहे विद्यालय के प्रबंधक दिग्विजय कुमार मल्ल ने उपस्थित लोगों के प्रति आभार जताते हुए अनुरोध किया कि आगामी 11 फरवरी को क्षेत्र से सभी सैथवार मल्ल समाज के लोग भारी संख्या में महारैली में पहुंचें। कार्यक्रम का संचालन एडवोकेट विश्वविजय कुमार मल्ल ने किया । इस दौरान अखिलेश सिंह, महिला मोर्चा की ज्योति सिंह, विश्वजीत सिंह, रणविजय सिंह, बेलवा दुबौली निवासी राणा प्रताप सिंह, योगेंद्र सिंह, मृत्युंजय मल्ल सहित काफी संख्या में लोग मौजूद रहे।
रिपोर्टर: संदीप पाण्डेय
thanks for usefull information