Dolly ki Tapri: कौन है डॉली चायवाला, जिसके हाथों की चाय के मुरीद हुए Bill Gates, सबसे अमीर शख्स को नहीं पहचान पाया ये शख्स

Dolly ki Tapri: डॉली की टपरी इंटरनेट पर खूब वायरल है जब गुरुवार को माइक्रोसॉफ्ट कंपनी के को फाउंडर और दुनिया के सबसे रईस शख्स बिल गेट्स ने इंस्टाग्राम पर डॉली के साथ चाय की वीडियो शेयर की तो नागपुर का डॉली ट्रेंडिंग टॉपिक बन गया लेकिन अब डॉली का नया वीडियो सामने आया है।

Join Whatsapp Channel
Join Telegram channel

जिसमें वह कह रहे हैं कि उन्हें पता ही नहीं था कि उस बंदे के वह चाय पिला रहे हैं वह इतनी बड़ी शख्सियत है उन्हें लगा था कि वह कोई विदेशी है। जिसे चाय पिलानी है डॉली से बातचीत का यह वीडियो न्यूज़ एजेंसी शेयर किया।

UP Paper leak: 12th Maths और Biology का पेपर लीक, एग्जाम के बीच आगरा से व्हाटसअप पर किया गया शेयर

Dolly ki Tapri: बिल गेट्स ने शेयर किया डॉली का वीडियो

माइक्रोसॉफ्ट के संस्थापक ने वीडियो पोस्ट किया था जिसमें वह डॉली के हाथ की चाय का आनंद लेते नजर आ रहे हैं। इस पर डॉली चाय वाले ने कहा कि मैंने सोचा कि वह एक विदेशी है और उन्हें चाय पर रोशनी है इसकी जानकारी नहीं थी कि वह कौन है।

अगले दिन जब मैं वापस नागपुर लौटा तो मुझे पता चला कि मैं किसको चाय पिलाई है, उन्होंने यानी कि बिल गेट्स ने कहा कि वॉवो डॉली की चाय हमारी बातचीत नहीं हुई लेकिन वह मेरे साथ खड़े रहे। जबकि मैं अपने काम में बिजी था मैं दक्षिण भारतीय फिल्में देखता हूं उन्हीं से मैंने अपना स्टाइल कॉपी किया है। आज मुझे लगता है कि मैं नागपुर का डॉली चाय वाला बन गया हूं।

LPG Price: आम आदमी को लगा तड़का झटका! महंगा हो गया LPG Cylinder, नई कीमतें लागू

डॉली चायवालें का सपना पीएम मोदी को चाय पिलाना

मेरा सपना है कि मैं भविष्य में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अपने हाथ की चाय पिलाऊं। आपको बता दें की डॉली चायवाला के वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। आपको बतादें की डॉली चाय वाला महाराष्ट्र के नागपुर से आते हैं वह इंटरनेट सेंसेशन है जिनका चाय बनाने और पिलाने का अंदाज सबसे हटकर है ।

Vantara: क्या है वनतारा, जानें अनंत अंबानी के ड्रीम प्रोजेक्ट के बारें में सबकुछ

नागपुर में उनकी चाय की दुकान है जिसे दुनिया डॉली की टपरी के नाम से जानते है आए दिन डॉली की शॉप पर ब्लॉगर इनफ्लुएंसर और आम लोग उनके साथ सेल्फी और वीडियो फिल्म आने के लिए पहुंचते हैं डॉली दक्षिण भारतीय फिल्मों के शौकीन है और उन्हें एक्शन पसंद है यही क्रिया उनके चाय बेचने का अंदाज भी है।

कौन है डॉली चायवाला ? Who is Dolly Chaiwala ?

Leave a comment

The First omen movie Story The First Omen: अकेले देखने की गलती मत करना, वरना Karna Pishachini: कौन होती है कर्ण पिशाचनी, क्या है इसका इतिहास ? ऑस्कर अवॉर्ड 2024 में बिना कपड़ों के ही पहुंच गए जॉन सीना, मच गया बवाल Delhi Police: 4 लाख मस्जिद होने के बाद भी सड़क पर नमाज, सही या गलत ?