Gangster Kala Jathedi: काला जठेड़ी और मैडम मिंज की शादी, छावनी बना बैंक्वेंट हॉल, पुलिस ही घराती और बाराती

Gangster Kala Jathedi: देश में इन दिनों एक ऐसी शादी चर्चा में है जिसे हर कोई देखना चाहता है और उसके बारे में जानना चाहता है आज 12 मार्च यानी की आज शादी है। शादी तिहाड़ जेल में बंद गैंगस्टर काला जठेड़ी और उसकी प्रेमिका लेडी डॉन अनुराधा यानी मैडम मिंज की है। हांलाकि इस शादी के लिए काफी पुलिस बल की तैनाती की गई है। शादी के दौरान दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल, स्पेशल स्टाफ, क्राइम ब्रांच समेत पुलिस टीम मौजूद रहेगी।

Join Whatsapp Channel
Join Telegram channel

खबरों के मुताबिक आज शादी है इस शादी में इंतमाज कितने भी लेकिन सुरक्षा इंतजाम मजबूत रहने वाले है। दोनों गैंगस्टर के कई विरोधी हैं जो बदले की फिराक में हो सकते हैं। मेहमानों को पुलिस की तरफ से ही एंट्री मिलेगी। सूत्रों के मुताबिक मेहमानों को एंट्री के लिए बारकोड दिया जाएगा।

CAA: देश भर में लागू हुआ CAA, गृह मंत्रालय ने जारी किया नोटिफिकेशन, जाने क्या कुछ बदल गया

काला जठेड़ी और लेडी डॉन की शादी

काला जठेड़ी और लेडी डॉन की शादी पर नजर रखने के लिए एक नहीं बल्कि सैकड़ों पुलिसकर्मियों का जमावड़ा इस बैंक्वेंट हॉल के अंदर और बाहर होगा। दरवाजे पर 2 मेटल डिटेक्टर लगाए गए है। जहां से सभी को चेकिंग के लिए गुजरना होगा। आपको बता दें की शादी दिल्ली के मटियाला के बैंक्वेंट हॉल में 12 मार्च को होनी है। इसमें दोनों तरफ से पारिवारिक मेहमान रहेंगे तो वहीं पुलिस की नजर हर नए चेहरे पर टिकी होगी।

Oscar Award Quiz: ऑस्कर के वो सवाल, जिनके जवाब हर स्टूडेंट्स को होनी चाहिए पता

बता दें की शादी से पहले के सभी तैयारियां बेंक्विट हॉल की तरफ से पूरी कर ली गई हैं। बैंक्वेट हॉल के स्टाफ की तादाद तकरीबन 20 के आसपास है इन सभी का आई कार्ड लिया गया है उसके अलावा बैंकट हॉल के आसपास की सभी दुकानों को बंद रखा गया है, सभी सीसीटीवी कैमरा लाइन चैक करवाए जा रहे हैं।

Leave a comment

The First omen movie Story The First Omen: अकेले देखने की गलती मत करना, वरना Karna Pishachini: कौन होती है कर्ण पिशाचनी, क्या है इसका इतिहास ? ऑस्कर अवॉर्ड 2024 में बिना कपड़ों के ही पहुंच गए जॉन सीना, मच गया बवाल Delhi Police: 4 लाख मस्जिद होने के बाद भी सड़क पर नमाज, सही या गलत ?