Heeramandi: हीरामंडी मूवी का सच आया सामने, जानिए क्या है फिल्म की कहानी ?

Heeramandi: संजय लीला भंसाली ने पीरियड ड्रामा कहानियों को जी ग्रैंड अंदाज में पर्दे पर दिखाया शादी बॉलीवुड में कोई फिल्म मेकर उसे लेवल तक जा सकता है एक बात तो साफ है कि उनके पहले ओट शो हीरा मंडी के ट्रेलर से साफ है कि उनका लेवल ही अलग है नेटफ्लिक्स नेटफ्लिक्स के साथ मिलकर वेब सीरीज ला रहे हैं।

Join Whatsapp Channel
Join Telegram channel

तभी से ऑडियंस की उम्मीद बढ़ गई थी हीरा मंडी से अब तक सामने आया हर प्रमोशनल मैटेरियल ऑडियंस को यह वादा करता रहा कि बड़े पर्दे पर पूरी कारगिल से सजे ग्रैंड सेट शानदार गेट अप और कलाकारों के संजीदा एक्टिंग से दमदार कहानी लेकर आने वाले भंसाली एक और मास्टर पीस लेकर आ रहे हैं।

Dhruv Rathee Wife: ध्रुव राठी की पत्नी के बारें में क्या जानते है आप, सोशल मीडिया पर है तगड़ी फैन Following ?

क्या है हीरामंडी के ट्रेलर में

हीरामंडी के ट्रेलर में क्या दिखाया गया है और हीरा मंडी मूवी में क्या है भंसाली ने हीरा मंडी जो अनाउंस की तो एक लाइन इस्तेमाल की थी जहां तब आए थे रानियां थी इस बार भंसाली के सभी मुख्य महिला किरदार तवायफ है हीरा मंडी बंटवारे से पहले के लाहौर में एक इलाके का नाम है जो मुगल के दौर में अपनी तवायफ के लिए जाना जाता था।

Heeramandi: हीरामंडी शो में कौन-कौन है ?

इस शो में सोनाक्षी सिन्हा मनीषा कोइराला अदिति राव हैदरी रिचा चट्ढा शर्मन सहगल संजीदा शेख जैसे एक्ट्रेस ने तवायफ का रोल निभाया यह कहानी उसे दूर किया जो भारत अपनी आजादी की लड़ाई के मुकाम पर है।

H5N1 Bird Flu: कोरोना से भी ज्यादा खतरनाक, वैज्ञानिकों ने चेताया हो जाएं सावधान

ब्रिटिश राज के खिलाफ हिंदुस्तानियों की लड़ाई कामयाब होने वाली है एक देश के दो हिस्से होने वाले हैं लेकिन पावरफुल लोगों के रहमों करम पर जिंदगी बसर करने वाली तवायफ है इतने हिस्सों में बैठने वाली है कि शायद उन्हें कोई जिन भी ना सके हीरा मंडी के अब तक दो गाने रिलीज हो चुके हैं शक्ल बंद और तिलस्मी बहन जो ऑडियंस को काफी पसंद आ रहे हैं की हीरा मंडी 1 में से नेटफ्लिक्स पर सरिता होगा आप इसको नेटफ्लिक्स पर ही देख सकते हैं।

Leave a comment

The First omen movie Story The First Omen: अकेले देखने की गलती मत करना, वरना Karna Pishachini: कौन होती है कर्ण पिशाचनी, क्या है इसका इतिहास ? ऑस्कर अवॉर्ड 2024 में बिना कपड़ों के ही पहुंच गए जॉन सीना, मच गया बवाल Delhi Police: 4 लाख मस्जिद होने के बाद भी सड़क पर नमाज, सही या गलत ?