Kalpana Soren: Jharkhand की राजनीति में उबाल, हेमंत सोरेन की भाभी के बदले सुर कहा कल्पना को नहीं बनने दूंगी CM

Kalpana soren: झारखंड के राजनीति में सत्ता बदल रही है । सत्ता पक्ष के विधायकों की बैठक देर रात तक चली इसके बाद ईडी की कार्रवाई के बाद पैदा होने वाली परिस्थितियों से निपटने की रणनीति भी बनाई गई। सत्ता पक्ष के विधायकों ने समर्थन पत्र पर हस्ताक्षर भी कर दिया इसमें 45 विधायकों से हस्ताक्षर कराए गए । हांलाकि संभावित नेतृत्वकर्ता का नाम नहीं है आने वाले समय में यह निर्णय हेमंत सोरेन ले सकते हैं लेकिन इस बैठक से दूर रहित सीएम हेमंत सोरेन की भाभी और जाम के विधायक सीता सोरेन के तेवर कुछ बदले नजर आए।

Join Whatsapp Channel
Join Telegram channel

सीता सोरेन के बागी बोल

सीता सोरेन ने सीएम पद के लिए कल्पना सोरेन का नाम आते ही विरोध खड़ा कर दिया उन्होंने कहा बैठक में मैं नहीं गई मैं जाऊंगी भी नहीं मैं बड़ी बहू हूं मेरा हक है । कल्पना का विरोध करूंगी उन्होंने कहा कि वह एकजुट का समर्थन करती रही है लेकिन कल्पना सोरेन को सीएम बनाए जाने की हर फैसले का विरोध करुगीं।

Pushpa 2: The Rule- ‘पुष्पा 2’ के सेट से लीक हुई अल्लू अर्जुन की फोटो, साड़ी में एक्टर की फोटो वायरल

सीता ने कहा कि हमेशा से उन्हें त्याग करने को कहा जाता है हेमंत सोरेन जब मुख्यमंत्री बने तो उसे स्वीकार कर लिया , लेकिन कल्पना सोरेन को किसी तरीके से स्वीकार नहीं करूंगी आगे उन्होंने कहा कि शिबू सोरेन के साथ उनके दिवंगत पति दुर्गा सोरेन ने मिलकर काम किया वह हमेशा बाबा के साथ खड़े रहे पति के निधन के बाद अपनी छोटी बेटियों को पालने में कितनी तकलीफ सही है सिर्फ वही जानती हैं इसलिए उनका त्याग करने का कोई इरादा नहीं है।

Pulkit samrat: पुलकित सम्राट ने रचाई थी सलमान खान की बहन से शादी, कृति खरबंदा नहीं ये एक्ट्रेस बनी थीं वजह

कल्पना सोरेन को सीएम नहीं बनने देंगे- भाभी

कल्पना सोरेन को वह सीएम नहीं बनने देंगे उसका वह विरोध करेंगे आगे उन्होंने कहा कि तीन बार की विधायक रहने के बावजूद पार्टी ने उन्हें सम्मान के तौर पर कुछ खास नहीं दिया है। इसके बावजूद वह पार्टी में रहकर सभी दिशा निर्देशों का पालन करती है इस तरह का कोई भी फैसला लिया जाता है तो उन्हें मंजूर नहीं होगा उन्होंने कहा कि हेमंत सोरेन को अपनी भतीजे के बारे में भी सोचना चाहिए।

उधर दूसरी तरफ कांग्रेस की ओर से यह साफ कह दिया गया है कि हर फैसले के लिए हेमंत सोरेन को अधिकृत किया गया है हेमंत सोरेन जो भी फैसला लेंगे कांग्रेस उनके साथ होगी पार्टी उनके साथ रहेगी कांग्रेस के झारखंड प्रभारी गुलाम अहमद ने भी मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से अकेले में बातचीत की है और हर फैसले में उनके साथ देने का बात कहा है।

Leave a comment

The First omen movie Story The First Omen: अकेले देखने की गलती मत करना, वरना Karna Pishachini: कौन होती है कर्ण पिशाचनी, क्या है इसका इतिहास ? ऑस्कर अवॉर्ड 2024 में बिना कपड़ों के ही पहुंच गए जॉन सीना, मच गया बवाल Delhi Police: 4 लाख मस्जिद होने के बाद भी सड़क पर नमाज, सही या गलत ?