Holi Daan: होली के दिन ना करें इन चीजों का दान, क्या करें क्या नहीं ?

Holi Daan: हिंदू पंचांग के मुताबिक इस बार 25 मार्च को होली मनाई जाएगी। होली के दिन दान पुण्य के काम करना चाहिए लेकिन इस दिन कुछ ऐसे भी काम है जो नहीं करना चाहिए जो अशुभ माने जाते हैं।

Join Whatsapp Channel
Join Telegram channel

24 तारीख को इस बार होली का जुलाई जाएगी 25 मार्च को रंगों का उत्सव मनाया जाएगा होली का त्योहार सनातन धर्म के प्रमुख त्योहारों में से एक है इस दिन धर्म सुख सौभाग्य की प्राप्ति होती है इसके लिए दान पुण्य करना चाहिए कहा जाता है की होली के दिन कुछ चीजों का दान करने से बचना चाहिए ।

Arvind Kejriwal: आप की मान्यता पर मंडरा रहा खतरा, ईडी ने ऐसा क्या किया ?

Holi Daan: क्या दान करें क्या नहीं

वास्तु के अनुसार होली के दिन सुहागिनों को बिंदी सिंदूर चूड़ी समेत 16 श्रृंगार की सामग्री नहीं दान करनी चाहिए। मान्यता है कि ऐसे अशुभ फल की प्राप्ति होती है। मान्यता है कि होलिका दहन के दिन धन का दान नहीं करना चाहिए । आर्थिक स्थिति पर नकारात्मक असर पड़ता है।

होलिका दहन के दिन वस्त्र का दान नहीं करना चाहिए ऐसे घर में दुख और दरिद्रता आती है। रंगों के त्योहार पर दूध दही चीनी समय सफेद वस्तुओं का दान अशुभ माना जाता है। कहते हैं ऐसा करने से कुंडली में शुक्र की स्थिति कमजोर होती है।

सफेद चीजों का दान नहीं करना चाहिए

होलिका दहन के दिन सरसों के तेल का दान भी नहीं करना चाहिए मानता है की होली के दिन सरसों का तेल दान करने से शनि देव गुस्सा हो जाते हैं और भी किसी चीज का तेल दान कर सकते हैं।

Holi Vrat katha: होली की व्रत कथा जानते है आप, इस कथा को पढ़ने से प्रह्लाद की तरह आपकी भी रक्षा करेंगे विष्‍णु भगवान

होली के दिन गिफ्ट या किसी तरह के कांच का सामान दान नहीं करना चाहिए कहते हैं ऐसा करने से जातक को पारिवारिक दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। रंग उत्सव के दिन पर दूध दही चीनी समेत सफेद वस्तु का दान करना नहीं चाहिए कहते हैं ऐसा करने से कुंडली में शुक्र ग्रह की स्थिति कमजोर हो जाती है।

Leave a comment

The First omen movie Story The First Omen: अकेले देखने की गलती मत करना, वरना Karna Pishachini: कौन होती है कर्ण पिशाचनी, क्या है इसका इतिहास ? ऑस्कर अवॉर्ड 2024 में बिना कपड़ों के ही पहुंच गए जॉन सीना, मच गया बवाल Delhi Police: 4 लाख मस्जिद होने के बाद भी सड़क पर नमाज, सही या गलत ?