Ayodhya Temple: दशरथ महल, राम की पैड़ी, रानी का पार्क…अयोध्या पहुंचने पर कहां क्या मिलेगा आपको

Ayodhya Temple New Delhi: स्वागत है आपका राम की नगरी अयोध्या में ….इस वीडियो के जरिए आपको अयोध्या नगरी के दर्शन करने का सौभाग्य प्राप्त होगा …घर बैठे ही आप ये फील कर पाएंगे की आप रामनगरी में है… अगर आप रामनगरी जाते भी है तो रास्ते में आपको इन्हीं सब स्थलों के दर्शन करने होंगे…चलिए अब आगे बढ़ते है और आपके ले चलते है लखनऊ-गोरखपुर हाइवे के रास्ते अयोध्या। एंट्री करने पर सबसे पहले मिलेगा सरयू पुल और इसी का नाम है धर्मपथ।

Join Whatsapp Channel
Join Telegram channel

Ayodhya Temple: राम की पैड़ी के पास मंदिरों की लंबी श्रृखंला

अब चलते है आगे और फिर आता है लता मंगेशकर चौक जिसे नया घाट भी कहते हैं। इसके ठीक सामने आपको दिख रहा है राम की पैड़ी है और इसके किनारे मंदिरों की लंबी खूबसूरत श्रृंखला।

अब पहुंच गए है राम की पैड़ी के किनारे यहां है अति प्राचीन और प्रतिष्ठित मंदिर नागेश्वर नाथ भी है। सरयू की जलधारा राम की पैड़ी से होकर वापस सरयू में मिल जाती है और यही पर सरयू तट के किनारे आप नौकायन और मोटर बोट का आनंद भी उठा सकते हैं।
राम की पैड़ी का लुत्फ उठाने के बाद आप फिर आगए लता मंगेशकर चौक और यहां पर देखिए अयोध्या की राजकुमारी का पार्क जिन्हें दक्षिण कोरिया में रानी के नाम से जाना जाता है। दक्षिण कोरिया में उनकी शादी कर्क वंश के राजकुमार से हुई थी, आज दक्षिण कोरिया की बड़ी आबादी इसी वंश की है।

यूपी में स्थित है अनोखे बंजरग बली, एक पैर रखते है पाताल में तो दूसरा धरती पर, वैज्ञानिक भी है हैरान

हनुमान गढ़ी का दर्शन करने का मिलेगा सौभाग्य

अब लता मंगेशकर चौक से बाईं तरफ मुड़ते है अब आपके कदम श्री राम पथ पर पड़ेंगे, जो लगभग 14 किलोमीटर लंबा है और सीधे आगे जाकर सहादतगंज बायपास के पास लखनऊ गोरखपुर हाइवे से जुड़ जाता है। लता मंगेशकर चौक से लगभग 2 किलोमीटर की दूरी पर हनुमानगढ़ी मंदिर मिलेगा, जिन्हें अयोध्या का सेनापति और राजा दोनों माना जाता है।

अब आप आगए है हनुमानगढ़ी यहां बगल में मिलेगा आपको दशरथ महल और कनक भवन मंदिर। इस मंदिर के बारे में मान्यता है कि माता सीता को कैकई ने मुंह दिखाई में यह सोने का महल दिया था।

यहां देखें राम मंदिर का Full Video:

https://youtu.be/qfmO8HPCGW8?si=4-7jUYABiXbsV3k4

ट्रस्ट सुविधा, मुफ्त लॉकर तक उपलब्ध

श्री राम जन्मभूमि मंदिर जाने के लिए दशरथ महल के पास से भी रास्ता है और हनुमानगढ़ी के रास्ते बाहर निकलकर राम पथ के जरिए भी आप श्री राम जन्मभूमि मंदिर के मुख्य मार्ग पर पहुंच सकते हैं। जन्मभूमि पथ से प्रवेश करते ही बाएं तरफ आपको ट्रस्ट सुविधा केंद्र मिलेगा, जहां सामान रखने के लिए मुफ्त लॉकर, स्वास्थ्य सुविधाएं मिलेंगी।

सूर्य कुंड, विद्या कुंड समेत कई ऐतिहासिक स्थल

इसके अलावा अयोध्या में ब्रह्मकुंड गुरुद्वारा भी जा सकते हैं, जहां से सिखों ने राम मंदिर को मुक्त करने के लिए संघर्ष किया था। गुरु गोविंद सिंह भी यहां आ चुके हैं, इसलिए इसे एक पवित्र स्थान माना जाता है। इसके अलावा अयोध्या में सुप्रसिद्ध जैन मंदिर भी है, जहां जैन धर्म से जुड़े कई तीर्थंकर रह चुके हैं। अयोध्या में कई प्रसिद्ध कुंड भी हैं, जिसमें सूर्य कुंड, भरत कुंड, विद्या कुंड, दंत धवन कुंड समेत कई ऐसे कुंड हैं, जिनका ऐतिहासिक और धार्मिक महत्व है।

अजब-गजब Video: https://youtu.be/hxToS4vuZvQ?si=mLYg2kRhf5gE2g9u

Leave a comment

The First omen movie Story The First Omen: अकेले देखने की गलती मत करना, वरना Karna Pishachini: कौन होती है कर्ण पिशाचनी, क्या है इसका इतिहास ? ऑस्कर अवॉर्ड 2024 में बिना कपड़ों के ही पहुंच गए जॉन सीना, मच गया बवाल Delhi Police: 4 लाख मस्जिद होने के बाद भी सड़क पर नमाज, सही या गलत ?