Idol of Ramlala: कहां है रामलला की वो मू्र्ति जो नहीं चुनी गई राम मंदिर के लिए ?

Idol of Ramlala:अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा वो समय था जिसका इंतजार सदियों से हो रहा था। कई सौ सालों के संघंर्ष के बाद 22 जनवरी, 2024 को पीएम मोदी की यजमानी में रामलला की प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा की गई। बता दें की ये मूर्ति बनाने का काम तीन लोगों को सौंपा गया था। हांलाकि जिनमें से दो मूर्तियों को अंतिम रूप से चुना गया था, और अंत में मैसूर के अरुण योगीराज की बनाई मूर्ति को मंदिर में स्थापित और विराजमान कर दिया गया। लेकिन आज हम आपको बताने के लिए रामलला की वह प्रतिमा, जो नहीं चुनी गई, यानी अंतिम दो में होने के बावजूद मंदिर में स्थापित नहीं हो पाई।

Join Whatsapp Channel
Join Telegram channel

Ram Mandir: सिर्फ Ayodha नहीं 1000 Km दूर एक और Ram Mandir का हुआ उद्घाटन, 150 मजदूरों ने 7 साल में किया तैयार

Idol of Ramlala: कहां है वो मूर्ति जो नहीं चुनी गई ?

दरअसल राजस्थान की राजधानी जयपुर के रहने वाले सत्यनारायण पाण्डे कई पीढ़ियों से मूर्तिकारी का काम करते आ रहे हैं, और उन्होंने यह प्रतिमा सफेद मकराना संगमरमर से बनाई है। ये मूर्ति फिलहाल मंदिर ट्र्रस्ट के पास ही है और उन्हीं के पास रहेगी।

Ramlala Mukut: Gujarat के मुकेश पटेल ने दिया सबसे बड़ा दान, भेंट किया सोने-हीरे का मुकुट, वजन और कीमत जान रह जाएंगे हैरान

सदियों से चले आ रहे विवाद के बाद साल 2019 में सुप्रीम कोर्ट ने राम मंदिर के पक्ष में फैसला सुनाया था और मंदिर निर्माण का आदेश जारी किया था, उसके बाद 2020 में पीएम नरेन्द्र मोदी ने ही मंदिर का शिलान्यास किया था, अब 22 जनवरी 2024 को राममंदिर में प्राण प्रतिष्ठा कर आम जनता के लिए खोल दिया गया।

Leave a comment

The First omen movie Story The First Omen: अकेले देखने की गलती मत करना, वरना Karna Pishachini: कौन होती है कर्ण पिशाचनी, क्या है इसका इतिहास ? ऑस्कर अवॉर्ड 2024 में बिना कपड़ों के ही पहुंच गए जॉन सीना, मच गया बवाल Delhi Police: 4 लाख मस्जिद होने के बाद भी सड़क पर नमाज, सही या गलत ?