India-Maldives:भारत के खिलाफ बयानबाजी पर गई Maldives के 3 मंत्रियों की कुर्सी, जानें कौन है ‘जहर’ उगलने वाले ये नेता

India-Maldives: भारत और पीएम मोदी के खिलाफ सोशल मीडिया पर अभद्र टिप्पणी करने वाले तीन मंत्रियों को मालदीव की सरकार ने निलंबित कर दिया जिन मंत्रियों को निलंबित किया गया है उनके नाम मरियम, मालशा शरीफ और महज़ूम माज़िद है।
सोशल मीडिया पर शुरु विवाद की वजह से भारत में लोगों ने मालदीव की सिर्फ आलोचना ही नहीं बल्कि ट्रिप भी कैंसिल कर दी है।

Join Whatsapp Channel
Join Telegram channel

मालदीव सरकार ने एक बयान जारी किया और कहा कि, विदेश मंत्रालय ने सोशल मीडिया पर पड़ोसी देश भारत का अपमान करने वाली कुछ पोस्टों के संबंध में भारत सरकार के रुख पर एक बयान जारी किया, और सरकारी पद परल रहते हुए ऐसे पोस्ट करने वालों को नौकरी से निलंबित कर दिया है। ऐसे में चलिए जानते है कि आखिर मरियम शिउना, मालशा शरीफ और महजूम माजिद कौन हैं, जिनकी वजह से इतना बवाल मच रहा है।

India-Maldives: सस्पेंड होने वाले कौन हैं तीन मंत्री?

मरियण शिउना मालदीव सरकार में मौजूदा मंत्री हैं, वह मालदीव के युवा अधिकारिता, सूचना और कला मंत्रालय, में डिप्टी मंत्री नियुक्त की गई थी। शिउना माले सिटी काउंसिल की प्रवक्ता भी है, पीएम मोदी को लेकर सोशल मीडिया पर विवादित बयान दिया था, जिसे विवाद बढ़ने पर डिलीट कर दिया गया।

ये भी पढ़ें: Lakshadweep:PM Modi की लक्षद्वीप यात्रा से क्यों बौखलाया मालदीव ? #BoycottMaldives

महजूम माजिद मालदीव के ‘युवा अधिकारिता और सूचना कला मंत्रालय’ में डिप्टी मंत्री थे। उनका इंटरेस्ट कानून के सेक्टर में है, उन्होंने इंटरनेशनल इस्लामिक यूनिवर्सिटी मलेशिया में कानून की पढ़ाई की है। 2022 में उन्होंने मालदीव के पहले बार परीक्षा को पास किया था। वह डिबेट में भी हिस्सा लेते आए हैं।

मालशा शरीफ को भी मालदीव के नए राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू ने ‘युवा अधिकारिता, सूचना और कला मंत्रालय’ में डिप्टी मंत्री का जिम्मा सौंपा था। मगर उन्होंने विवादित टिप्पणी कर न सिर्फ भारत संग रिश्ते बिगाड़े, बल्कि अपना मंत्री पद भी गंवा दिया।

विवाद कैसे शुरु हुआ ?

दरअसल, पीएम मोदी ने लक्षदीप में कई सारे प्रोजेक्ट्स के उद्घाटन के लिए दो और तीन जनवपी को वहां पहुंचे हुए थे। इस दौरान उन्होंने लक्षद्वीप में जीवन का पता लगाने के लिए ‘स्नॉर्कलिंग’ का लुत्फ भी उठाया। पीएम मोदी ने सोशल मीडिया पर फोटो शेयर किया, जिसके बाद
कुछ लोगों ने इसे मालदीव को काउंटर करने लक्षद्वीप में टूरिज्म को बढ़ावा देने वाले कदम के तौर पर देखा।

ये खबर भी पढ़ें: Ayodhya Ram Mandir: राम मंदिर आंदोलन का इतिहास, देवरहा बाबा की फोटो, बुकलेट में और क्या है खास ?

देश में इस बात को लेकर ये चर्चा होने लगी की लोगों को लक्षद्वीप की यात्रा करनी चाहिए। देश में मालदीव के बजाय लक्षद्वीप की यात्रा की चर्चा होने के बाद ही द्वीपीय देश से भी तरह-तरह के रिस्पांस आना शुरू हो गए, इस दौरान ही मालदीव के कुछ नेताओं ने भारत और पीएम मोदी को लेकर विवादित पोस्ट किए।

Leave a comment

The First omen movie Story The First Omen: अकेले देखने की गलती मत करना, वरना Karna Pishachini: कौन होती है कर्ण पिशाचनी, क्या है इसका इतिहास ? ऑस्कर अवॉर्ड 2024 में बिना कपड़ों के ही पहुंच गए जॉन सीना, मच गया बवाल Delhi Police: 4 लाख मस्जिद होने के बाद भी सड़क पर नमाज, सही या गलत ?