Iran-Israel War: इजरायल का ईरान से बदला, दागी मिसाइल और ड्रोन

Iran-Israel War: इजराइल ने ईरान के हमले का बदला ले लिया है आज ईरान ने कई शहरों पर मिसाइल और द्रोण से हम लिखिए हैं किरण के परमाणु संयंत्र पर भी इसराइल ने कई मिसाइल दाग किया हालांकि राय ने भी जेल के हमले का जवाब दिया है और कई प्रति में एंटी डिफेंस मिसाइल दागी है।

Join Whatsapp Channel
Join Telegram channel

ईरान का दावा है कि उसने इजरायल के मिसाइल को नाकाम कर दिया है कई मीटर रिपोर्ट में कहा जा रहा है कि इसराइल ने इस फोन में परमाणु संयंत्र को निशाना बनाकर ड्रोन से अटैक किया आपको बताने की 13 अप्रैल के आधी रात को इसराइल पर मिसाल और द्रोण के अटैक किए गए थे ईरान ने पर 300 से ज्यादा मिसाइल दागी थी जिसे इसराइल ने अमेरिका और अन्य देशों की मदद से नाकाम कर दिया था।

Alert: क्या आप भी अपने छोटे बच्चे को पहनाते है डायपर, हो जाएं सावधान, किडनी से जुड़ा है मामला

Iran-Israel War: ले लिया बदला

हालांकि उसके बाद से आशंका जुटाए जा रही थी कि इसराइल जवाबी कार्रवाई जरूर करेगा ईरानी न्यूज़ एजेंसी की माने तो आसमान में ईरानी हवाई सुरक्षा सक्रिय कर दी गई है इस फरहान के पूर्व और इस फहान अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के पास तीन विस्फोट हुए इजरायली मीडिया के मुताबिक इस वाहन शहर को निशाना बनाकर मिसाइल हमला किया गया ।

Raj Kundra: शिल्पा शेट्टी और राज कुन्द्रा की बढ़ी मुश्किलें, ईडी ने अटैच किया 97 करोड़ की प्रापर्टी

शुक्रवार सुबह तिल अभी में क्रिया सैन्य मुख्यालय में कई वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे हालाकिरा ने कहा कि कोई मिसाइल हमला नहीं हुआ है बल्कि केवल ड्रोन से हमले हुए हैं ईरान के स्थान में विस्फोट की खबर के बाद अमेरिकी अधिकारियों ने भी कंफर्म किया है कि इसराइल नहीं ईरान पर हमला किया था।

Leave a comment

The First omen movie Story The First Omen: अकेले देखने की गलती मत करना, वरना Karna Pishachini: कौन होती है कर्ण पिशाचनी, क्या है इसका इतिहास ? ऑस्कर अवॉर्ड 2024 में बिना कपड़ों के ही पहुंच गए जॉन सीना, मच गया बवाल Delhi Police: 4 लाख मस्जिद होने के बाद भी सड़क पर नमाज, सही या गलत ?