Job Fair Deoria: देवरिया जिला के बेरोजगार युवाओं के लिए गुड न्यूज़ है दरअसल उत्तर प्रदेश सरकार और देवरिया जिले के अधिकारी के प्रयास से अब युवाओं को नौकरी मिलेगी। अब उनको रोजगार मिलेगा बताने की देवरिया जिले के ज्यादातर युवा नौकरी नहीं मिलने की वजह से अन्य राज्यों में जा रहे थे, जिसकी वजह से प्रदेश सरकार और जिले के अधिकारियों की मदद से युवाओं को रोजगार देने का प्रयास किया जा रहा है। अब तक 10000 से ज्यादा युवा रोजगार ले चुके हैं।
Job Fair Deoria: 9 जनवरी को लगेगा रोजगार मेला
आपको बता दें कि देवरिया जिले में रोजगार मेला लगने वाला है जहां जाकर युवा इंटरव्यू दे सकते हैं और रोजगार ले सकते हैं दरअसल जिला समन्वयक उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन देवरिया सोमनाथ के मुताबिक उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन राजकीय आईटीआई एवं जिला सेवायोजन कार्यालय देवरिया के संयुक्त तत्वाधान में दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीन कौशल्या योजना के अंतर्गत विकासखंड स्तरीय रोजगार में लेकर आयोजन 9 जनवरी को सुबह 11:00 बजे से विकासखंड रामपुर कारखाने के परिसर में किया जाएगा।
Aaj Ka Rashifal:जानिए 12 राशियों के लिए कैसा रहेगा 8 जनवरी का दिन
इस रोजगार मेले में तकरीबन 200 से ज्यादा सेक्टर की कंपनियां आएंगी, इस रोजगार मेले में 10th 12th ग्रेजुएट आईटीआई पास पॉलिटेक्निक और कौशल विकास मिशन के ट्रेनिंग वाले तथा सेवायोजन विभाग में पंजीकृत युवा पार्टिसिपेट कर रजिस्ट्रेशन करते हुए रोजगार पाने का अवसर प्राप्त कर सकते हैं।