Kalki Avatar: कौन है कल्कि भगवान, जिनके धाम का पीएम मोदी करेंगे शिलान्यास, कैसे होगा अवतार ?

Kalki Avatar: नमस्कार दोस्तों स्वागत है आपका Srishtitimes.com में चलिए आज हम बात करते हैं कल्कि भगवान की जिनके मंदिर का आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शिलान्यास करने वाले हैं। धर्म ग्रंथों की माने तो जब-जब दुनिया में अधर्म बढ़ा है तब तक भगवान विष्णु ने धर्म की पुनः स्थापना के लिए धरती पर जन्म लिया है। शास्त्र में भगवान विष्णु को 24 में अवतारों का वर्णन किया गया जिनमें से श्रीहरि के 23 अवतार पृथ्वी पर अवतरित हो चुके हैं और 24वें अवतार की बारी है जो कल्कि अवतार के रूप में अवतरित होगा।

Join Whatsapp Channel
Join Telegram channel

कहा जाता है कि भगवान विष्णु के मुख्य 10 अवतारों में से एक होगा पुराणों के मुताबिक कल्कि अवतार कलयुग के अंत में अवतरित होगा । चलिए आपको कल्कि अवतार के बारे में कुछ जरूरी जानकारी बताते हैं। कि आखिर यह कल्कि अवतार कब होगा। क्या धर्म ग्रंथ के मुताबिक श्री कृष्ण के धरती से जाते ही कलयुग का प्रारंभ शुरू हो गया।

कलयुग में चार लाख 32 हजार साल का बताया गया अभी कलयुग की 5126 वर्ष बीत चुके हैं। श्रीमद्भागवत पुराण के बारे में स्कंद के 24 में श्लोक के अनुसार जब गुरु सूर्य और चंद्रमा का एक साथ पुष्प नक्षत्र में प्रवेश होगा तब धरती पर भगवान कल्कि जन्म लेंगे। श्री हरि के दसवे अवतार के जन्म तिथि सावन महीने के शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि को होगी ।

Kalki Avatar Story: क्या है कल्कि अवतार, जिनके आने से सब हो जाएगा बर्बाद, पढ़िए पूरी कहानी

Kalki Avatar: कहां होगा कल्कि का अवतार

जानकारी के मुताबिक कल्कि अवतार का जन्म उत्तर प्रदेश के संभल में होगा इसीलिए ही जगह पर कल्कि धाम बनाया जा रहा है। अब तक भगवान विष्णु के जितने भी अवतार हुए उनका मंदिर उनके अवतरित होने के बाद बनाया गया लेकिन कल्कि भगवान विष्णु का एकमात्र स्वरुप है जिसका मंदिर उनके अवतरित होने से पहले बनाया जा रहा है।

Biography of Swami Prasad Maurya: नई पार्टी बनाने जा रहे स्वामी प्रसाद मौर्य, जानें इनके पास है कितने करोड़ की प्रॉपर्टी

कल्कि अवतार का स्वरूप कैसा होगा

अग्नि पुराण के 16 में अध्याय में कल की अवतार का वर्णन तीर कमान धारण किए हुए घुड़सवार के रूप में किया गया है बताया जाता है कि भगवान विष्णु के कल्कि अवतार देवदत्त नाम के सफेद घोड़े पर बैठकर आएंगे जो कलयुग के पापियों का विनाश करेंगे। भगवान के अवतार 64 कलाओं से युक्त होगा कल्कि भगवान शिव जी की तपस्या करेंगे और उनसे चमत्कारी शक्तियों को प्राप्त कर अधर्म का नाश करेंगे।

Leave a comment

The First omen movie Story The First Omen: अकेले देखने की गलती मत करना, वरना Karna Pishachini: कौन होती है कर्ण पिशाचनी, क्या है इसका इतिहास ? ऑस्कर अवॉर्ड 2024 में बिना कपड़ों के ही पहुंच गए जॉन सीना, मच गया बवाल Delhi Police: 4 लाख मस्जिद होने के बाद भी सड़क पर नमाज, सही या गलत ?