Kaziranga National Park: काजीरंगा नेशनल पार्क का नजारा देखकर मन हो जाएगा मोहित, कम खर्चे में परिवार के साथ बना सकते है ट्रिप प्लान

Kaziranga National Park: असम का काजीरंगा नेशनल पार्क सुरक्षा में बना हुआ है ऐसा इसलिए क्योंकि यहां पर पीएम मोदी पहुंचे हुए हैं और उन्होंने यहां पर हाथी की सफारी और जंगल सफारी की है ऐसा पहली बार नहीं है जब पीएम ने यहां का दौरा किया ऐसे में हर कोई अब काजू रंगा नेशनल पार्क देखने का प्लान बना रहा है। आखिरी नेशनल पार्क में ऐसा क्या है अखिलेश की पूरी जानकारी हम आपको बताते हैं आप कैसे पार्क पहुंच सकते हैं। क्या-क्या एक्टिविटी कर सकते हैं उसके बारे में डिटेल से जानकारी आपको देते हैं ।

Join Whatsapp Channel
Join Telegram channel

National Creator Award: मैथिली, जया किशोरी समेत इनको मिला पहला अवार्ड, जानें सोशल मीडिया से कितनी होती है कमाई

काजीरंगा पार्क की अलग खासियत

यह असम राज्य के गोलाघाट और नगवान जिले में स्थित है यहां आप बच्चे परिवार और दोस्तों के साथ ट्रिप प्लान कर सकते हैं। यहां आपको जीप सफारी और बोर्ड सफारी जैसे एक्टिविटी करने का मौका मिलेगा। अगर आपने इससे पहले जीप सफारी नहीं की है तो एक बार यहां जरूर आना चाहिए । जीप में बैठकर जानवरों को करीब से देखना आपको जिंदगी भर याद रहेगा हाथी सवारी में आप पूरे जंगल को ऊंचाई से देख सकते हैं । सभी जीव जंतुओं को लाइव देखने का अलग ही मजा होता है ।

काजीरंगा पार्क कैसे जाएं

यहां पर पहुंचे कैसे अगर आप कम बजट में काजीरंगा नेशनल पार्क देखने का प्लान बना रहे हैं तो आप ट्रेन से रिप्लाई कर सकते हैं काजीरंगा नेशनल पार्क का नजदीकी रेलवे स्टेशन 75 किलोमीटर दूर स्थित फुकेटिंग जंक्शन है आप दिल्ली गुवाहाटी कोलकाता जैसे कई बड़े शहरों से यहां के लिए ट्रेन ले सकते हैं। अगर आपको यहां तक के लिए ट्रेन नहीं मिली तो आप जोरहाट रेलवे स्टेशन के लिए टिकट ले सकते हैं। हालांकि जोरहाट से काजीरंगा नेशनल पार्क 240 किलोमीटर और 90 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है।

PM Modi: कभी जिप्सी तो कभी हाथी की सवारी, PM मोदी की अलग मौज, देखें तस्वीरें

Kaziranga National Park: कम बजट में करें काजीरंगा पार्क की ट्रिप

अगर आप फ्लाइट के जरिए पार्क घूमने का प्लान बना रहे हैं तो गुवाहाटी इंटरनेशनल हवाई अड्डा या जोरहाट हवाई अड्डा के लिए टिकट ले सकते हैं। दोनों एयरपोर्ट से काजीरंगा नेशनल पार्क की दूरी तकरीबन 217 किलोमीटर और 97 किलोमीटर है एयरपोर्ट से सीधा पार्क जाने के लिए आप कैब टैक्सी ले सकते हैं। च

लिए काजीरंगा नेशनल पार्क की खासियत बताते हैं

यह कुल 430 किलोमीटर के क्षेत्र में फैला हुआ है साल 2006 में टाइगर रिजर्व घोषित किया गया काजीरंगा नेशनल पार्क में एक सिंह वाले गैंडे हाथी जंगली भैंस से दलदली हिरण बाग अलग-अलग प्रकार की पक्षी प्रजातियों बाधक ब्लैक नेक्स्ट स्टार्ट तेंदुआहू लाख गिबन और स्लॉथ बालू जैसे जानवर देखने मिल जाएंगे काजीरंगा नेशनल पार्क कब खुला रहता है हर साल 1 में से 31 अक्टूबर तक के पार कम लोगों के लिए बंद रहता है ।

काजीरंगा नेशनल पार्क हर साल 1 नवंबर से 30 अप्रैल तक लोगों के लिए खोल दिया जाता है अगर आप यहां यात्रा का प्लान बना रहे हैं तो ध्यान रखें 8 मार्च से 9 मार्च तक कि यहां आम लोगों की एंट्री नहीं।

Leave a comment

The First omen movie Story The First Omen: अकेले देखने की गलती मत करना, वरना Karna Pishachini: कौन होती है कर्ण पिशाचनी, क्या है इसका इतिहास ? ऑस्कर अवॉर्ड 2024 में बिना कपड़ों के ही पहुंच गए जॉन सीना, मच गया बवाल Delhi Police: 4 लाख मस्जिद होने के बाद भी सड़क पर नमाज, सही या गलत ?