Alert: क्या आप भी अपने छोटे बच्चे को पहनाते है डायपर, हो जाएं सावधान, किडनी से जुड़ा है मामला

Alert: क्या आप भी अपने छोटे से बच्चे को डायपर पहनती हैं तो यह आदत नवजात की कितनी पर बुरा प्रभाव डाल सकती है इनके कारण अक्सर बच्चे पेशाब के रास्ते माता-पिता को पता नहीं चलता एक्सपर्ट्स की माने तो देखा गया है कि नवजात में पेशाब का रास्ता बंद होना रास्ता ऊपर नीचे होना पेशाब बूंद बूंद होकर आने की समस्या होती है।

Join Whatsapp Channel
Join Telegram channel

Raj Kundra: शिल्पा शेट्टी और राज कुन्द्रा की बढ़ी मुश्किलें, ईडी ने अटैच किया 97 करोड़ की प्रापर्टी

लेकिन डायपर की वजह से इसके बारे में पता नहीं चल पाता इस कारण पेशाब का दबाव वापस किडनी पर पड़ता है जो उसे पर बुरा प्रभाव डालती है यदि समय पर इसका इलाज नहीं किया गया तो किडनी खराब हो सकती है।

Alert: बच्चे को डायपर पहनना हो सकता है रिस्की

इसके अलावा बच्चों की चाल भी खराब हो जाती है यह समस्या कामकाजी माता-पिता एकल परिवार में ज्यादा देखने को मिलती है एम्स के बाल चिकित्सा सर्जरी विभाग की प्रोफेसर डॉक्टर शिल्पा शर्मा के मुताबिक 300 में से एक बच्चे के पेशाब का रास्ता सीधा नहीं होता यदि सर्जरी करके इन बच्चों के पेशाब के रास्ते कुछ सीधा नहीं करते तो पेशाब का दबाव वापस किडनी पर पड़ता है।

UPSC: 60 पुलिस वालों के सामने Constable को किया जलील, उसी पुलिस वाले ने UPSC में लहराया परचम

इसे किडनी खराब हो सकती है अक्सर देखा गया है की माता-पिता इस तरफ ध्यान नहीं देते और नवजात को डायपर पहना देते हैं धीरे-धीरे समस्या बढ़ जाती है जबकि पहले के समय में महिलाएं अपने बच्चों के पेशाब के रास्ते को देखी थी।

उनका कहना है कि बच्चे की पेशाब के रास्ते पर ध्यान देना चाहिए अगर वह सीधा नहीं है तो डॉक्टर के संपर्क में रहना चाहिए ऐसे लेकर लोगों में जागरूकता बढ़ने से समस्याएं कम हो सकती है डॉक्टर शर्मा के मुताबिक बच्चों की सर्जरी को कुशल डॉक्टर से करवाई जानी चाहिए इसको देखते हुए बच्चों की सर्जरी प्रक्रिया भी अलग-अलग किया गया है।

Leave a comment

The First omen movie Story The First Omen: अकेले देखने की गलती मत करना, वरना Karna Pishachini: कौन होती है कर्ण पिशाचनी, क्या है इसका इतिहास ? ऑस्कर अवॉर्ड 2024 में बिना कपड़ों के ही पहुंच गए जॉन सीना, मच गया बवाल Delhi Police: 4 लाख मस्जिद होने के बाद भी सड़क पर नमाज, सही या गलत ?