Lakshadweep Airport: पीएम नरेन्द्र के लक्षद्वीप के दौरे के बाद से ये दुनियाभर में छा गया है, भारत के नक्शे पर नीचे की तरफ दिखने वाले द्वीप अब तक आप सिर्फ मैप पर ही देखते रहे होंगे, लेकिन इसकी वीडियो और फोटो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है।
आपको बता दें की लक्षद्वीप में अब तक कोई बड़ा एयरपोर्ट नहीं है, जहां से विमान लगातार आ-जा सकें।
लक्षद्वीप की खूबसूरती को देखकर इस वक्त सबका मन मोहित हो रहा है, इसी बीच सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है यहां के अगाती आइलैंड पर मौजूद एयरपोर्ट का Video, जो देखने में तो स्वर्ग है लेकिन रिस्की इतना है कि देखकर लोगों की सांसे थम गईं। ये आम हवाई अड्डों की तरह नहीं है।
Lakshadweep: लक्षद्वीप में मिलती है ये दुर्लभ गाय, लेकिन नहीं मिलते है सांप और कुत्ते
विमान लैंड कराना ही है चुनौती
लक्षद्वीप का इकलौता एयरपोर्ट अगाती द्वीप पर स्थित है, जिसे अगाती एयरपोर्ट ही कहते है, ये 1204 मीटर लंबा और सिर्फ 30 मीटर चौड़ा ये एयरपोर्ट चारों ओर से समुंदर के पानी के बीत घिरा हुआ है। ये खतरनाक एयरपोर्ट जिस जगह पर है, वहां प्लेन उतारने या टेकऑफ करने में पायलटों के हाथ-पांव कांप जाते है।
Maldives में मौजूद हैं भारतीय सेना के इतने सैनिक, क्या है वहां Indian Army का काम ?