Lakshadweep Airport: Lakshadweep का खतरनाक एयरपोर्ट, जहां विमान उतारने में कांप जाते है पायलट का हाथ, Video Viral

Lakshadweep Airport: पीएम नरेन्द्र के लक्षद्वीप के दौरे के बाद से ये दुनियाभर में छा गया है, भारत के नक्शे पर नीचे की तरफ दिखने वाले द्वीप अब तक आप सिर्फ मैप पर ही देखते रहे होंगे, लेकिन इसकी वीडियो और फोटो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है।
आपको बता दें की लक्षद्वीप में अब तक कोई बड़ा एयरपोर्ट नहीं है, जहां से विमान लगातार आ-जा सकें।

Join Whatsapp Channel
Join Telegram channel

लक्षद्वीप की खूबसूरती को देखकर इस वक्त सबका मन मोहित हो रहा है, इसी बीच सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है यहां के अगाती आइलैंड पर मौजूद एयरपोर्ट का Video, जो देखने में तो स्वर्ग है लेकिन रिस्की इतना है कि देखकर लोगों की सांसे थम गईं। ये आम हवाई अड्डों की तरह नहीं है।

Lakshadweep: लक्षद्वीप में मिलती है ये दुर्लभ गाय, लेकिन नहीं मिलते है सांप और कुत्ते

विमान लैंड कराना ही है चुनौती

लक्षद्वीप का इकलौता एयरपोर्ट अगाती द्वीप पर स्थित है, जिसे अगाती एयरपोर्ट ही कहते है, ये 1204 मीटर लंबा और सिर्फ 30 मीटर चौड़ा ये एयरपोर्ट चारों ओर से समुंदर के पानी के बीत घिरा हुआ है। ये खतरनाक एयरपोर्ट जिस जगह पर है, वहां प्लेन उतारने या टेकऑफ करने में पायलटों के हाथ-पांव कांप जाते है।

Maldives में मौजूद हैं भारतीय सेना के इतने सैनिक, क्या है वहां Indian Army का काम ?

यहां Video देखें:

Leave a comment

The First omen movie Story The First Omen: अकेले देखने की गलती मत करना, वरना Karna Pishachini: कौन होती है कर्ण पिशाचनी, क्या है इसका इतिहास ? ऑस्कर अवॉर्ड 2024 में बिना कपड़ों के ही पहुंच गए जॉन सीना, मच गया बवाल Delhi Police: 4 लाख मस्जिद होने के बाद भी सड़क पर नमाज, सही या गलत ?