Lakshadweep:PM Modi की लक्षद्वीप यात्रा से क्यों बौखलाया मालदीव ? #BoycottMaldives

Lakshadweep: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जब से लक्षद्वीप की यात्रा की है तब से मालदीb के नेताओं द्वारा अपमानजनक बयान देने का सिलसिला शुरू हो गया था और इस मामले में तीन मंत्रियों को निलंबित कर दिया गया है। मालदीव की सरकार ने इन बयानों को निजी बताते हुए यह कार्यवाही की और तीनों को निलंबित कर दिया।

Join Whatsapp Channel
Join Telegram channel

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा लक्षद्वीप की खूबसूरत फोटो शेयर करने के बाद लोग उसके तुलना मालदीव से करने लगे इतना ही नहीं सोशल मीडिया पर यूजर्स तो यह तक दावा करने वालों की लक्षद्वीप में पर्यटन बढ़ने से मालदीव को नुकसान होगा। हालांकि विवाद के बीच मालदीव्स एसोसिएशन आफ ट्रैवल एजेंट्स एंड टूर ऑपरेटर्स ने इसके उलट दावा किया।

दरअसल मालदीव की मीडिया के मुताबिक मालदीव संगठन ने कहा कि भारत के लक्षद्वीप के पर्यटन क्षेत्र को विकसित करने और बढ़ावा देने के प्रयासों का मालदीप के पर्यटन उद्योग पर कोई भी प्रभाव नहीं पड़ेगा।

Marcos Commando: क्यों चर्चा में बना है मार्कोस कमांडो, कैसे मिलती है इसमें नौकरी? जानें सैलरी और सेलेक्शन प्रोसेस


Lakshadweep: भारत और मालदीव के बीच टेंशन

दरअसल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पिछले दिनों लक्षद्वीप की यात्रा पर थे इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने खूबसूरत तस्वीर वहां से शेयर की थी और भारतीयों से इस केंद्र शासित राज्य को अपने टूरिस्ट डेस्टिनेशन लिस्ट में शामिल करने की अपील की थी। इसके बाद सोशल मीडिया पर लोगों ने दावा किया कि यह मालदीप के लिए एक बहुत बड़ा छठ का होगा सोशल मीडिया पर भारतीय द्वारा दावे से भड़के मालदीव के कई नेताओं ने सोशल मीडिया पर पीएम मोदी की यात्रा का मजाक उड़ाया और उनके खिलाफ अभद्र टिप्पणी की जिसके बाद सोशल मीडिया पर #BoycottMaldives ट्रेंड करने लगा।

MATAO ने किया ये दावा

कई बड़ी हस्तियां और यूजर्स ने दावा किया और उन्होंने अपनी मालदीव यात्रा तक रद्द कर दी इसके बाद से MATAO ने विवादित बयान देने वाले नेताओं के निंदा की मालदीव्स एसोसिएशन ऑफ ट्रैवल्स एजेंट्स एंड टूर ऑपरेटर्स ने कहा कि लक्षद्वीप के पर्यटन क्षेत्र को विकसित करने और बढ़ावा देने के प्रयासों का मालदीव के पर्यटन उद्योग पर कोई स्पष्ट नकारात्मक प्रभाव नहीं है।

Ayodhya Ram Mandir: राम मंदिर में प्रवेश के ये है नियम, इन चीजों को नही है ले जाने की अनुमति

ऐसा विकास मालदीव के पर्यटन के लिए पूरक साबित होगा जिससे दोनों क्षेत्रों के लिए अवसर पैदा होंगे आगे कहा कि दक्षिण एशियाई पड़ोसियों समेत सभी देशों के साथ पॉजिटिव संबंधों को बढ़ावा देने के महत्व पर भी जोड़ दिया इसके साथ ही कहा कि देश के बीच मैत्रीपूर्ण संबंध व्यापार और सांस्कृतिक आदान-प्रदान सुनिश्चित करने के लिए सहयोगात्मक प्रयास और खुला संचार आवश्यक है।

Leave a comment

The First omen movie Story The First Omen: अकेले देखने की गलती मत करना, वरना Karna Pishachini: कौन होती है कर्ण पिशाचनी, क्या है इसका इतिहास ? ऑस्कर अवॉर्ड 2024 में बिना कपड़ों के ही पहुंच गए जॉन सीना, मच गया बवाल Delhi Police: 4 लाख मस्जिद होने के बाद भी सड़क पर नमाज, सही या गलत ?