Live in relationship: उत्तर प्रदेश के झांसी से ऐसा हैरान करने वाला मामला सामने आया है जहां एक युवती ने फांसी लगाकर अपनी जान दे दी । कहा जा रहा है कि प्रेमी द्वारा शादी से मना कर दिए जाने पर युवती ने कदम उठाया यह भी कहा जा रहा है कि युवती और उसका प्रेमी पिछले आठ सालों से लिव इन रिलेशनशिप में थे। क्या था पूरा मामला चलिए आपको इस आर्टिकल में बताते हैं ।
Live in relationship: युवती काफी समय से लिव-इन-में रह रही थी
दरअसल पूरा मामला झांसी के शहर कोतवाली थाना क्षेत्र के गुदरी बाजार का है। जानकारी के मुताबिक यहां एक कपल काफी समय से लिविंग में था युवती का नाम सुधांशी चक्रवर्ती था उम्र 22 साल युवा थी अपने प्रेमी वैभव के साथ रहती थी। आरोप है कि युवती अपने प्रेमी वैभव से शादी करना चाहती थी लेकिन वह कोई ना कोई बहाना बनाकर शादी के लिए मना कर देता इसके बाद उसके घर गई ।
Power of Veg: मांस से ज्यादा ताकतवर है ये घास-फूस, भर-भर के मिलता है प्रोटीन
उसके परिजनों पर भी शादी का प्रेशर बना रही थी इसी दौरान युवती ने हंगामा कर दिया जैसे ही प्रेमी वैभव को पता चला उसने सुधांशी के घर पर जाकर जमकर हंगामा किया उसने सुधांशी के साथ मारपीट की। इसके साथ युवती अपने घर आ गए पीछे-पीछे वैभव भी आया यहां युवक के परिजनों ने युवक की पिटाई की, मौके पर पुलिस भी पहुंची दोनों पक्षों को थाने लेकर गए।
8 साल तक लिव इन में रही युवती
युवती अपनी प्रेमी से शादी करने की जिद पर अड़ी रही है लेकिन युवक ने शादी से साफ इनकार कर दिया। इससे दुखी होकर युवती ने रात में फांसी लगा लिया और अपनी जान दे दी। मृत युवती के पिता ने कहा कि कुछ समय पहले युवक वैभव की मां और बुआ ने हमसे रिश्ते की बात की थी हमसे दहेज मांगा दहेज देने के लिए भी हम तैयार थे लेकिन लड़की की परिजन अपनी बात से पीछे हट गया।
हमारी लड़की के साथ मारपीट की और उसे भगा दिया इससे दुखी होकर हमारी बेटी ने सुसाइड कर लिया इस पूरे मामले पर एसपी सिटी ज्ञानेंद्र कुमार ने बताया कि कोतवाली थाना क्षेत्र में एक युवती ने आत्महत्या कर ली उसकी युवक से शादी की बात चल रही थी मामले में केस दर्ज कर लिया गया है जांच की जा रही है।