Love Story: पहली नजर में हुआ प्यार और फिर शादी के लिए इकरार, जानिए Glenn Maxwell और Vini Raman की कहानी

Love Story: इंडियन गर्ल्स का फॉरेनर्स दिल जीत रही है ऐसे ही फॉरेनर्स क्रिकेटर्स की संख्या अच्छी खासी है जिन्होंने भारतीय मूल की लड़कियों को लाइफ पार्टनर बताया है। आपको बता दें कि पाकिस्तान के जहीर अब्बास हसन, अली सलाम के मुटैया मुरलीधरन के अलावा ऑस्ट्रेलिया के शान टेट और ग्लेन मैक्सवेल की।

Join Whatsapp Channel
Join Telegram channel

ग्लेन मैक्सवेल की बात करें तो उन्होंने भारतीय मूल की विनी रमन से 2022 में शादी की मैक्सवेल को वनडे और T20 के दुनिया के सबसे खतरनाक बल्लेबाजों में शुमार किया जाता है । मेड मैक्स के नाम से मशहूर मैक्सवेल चौको-छक्को को की बौछार करना केवल फैंस का भरपूर मनोरंजन करते हैं बल्कि चंद ओवर में ही किसी भी मैच का रुख बदल देते है ।

Magh Purnima: कब है माघ पूर्णिमा, जानिए इस दिन दान, पुण्य का महत्व, क्या है शुभ मुहुर्त

बॉलिंग और फील्डिंग से वह टीम के लिए उपयोगी भी है मैक्सवेल की पत्नी विनी रमन वैसे तो उनका जन्म ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न में हुआ है लेकिन उनके जड़े भारत से है तमिल ब्राह्मण परिवार की विनी के पेरेंट्स चेन्नई से हैं विक्टोरिया के गर्ल्स सेकेंडरी कॉलेज में शिक्षा हासिल करने के बाद विनी के पास मेडिकल साइंस की डिग्री ली और फार्मासिस्ट के तौर पर काम कर रही है। कई साल तक उन्होंने मैक्सवेल को डेट किया और उसके बाद मैक्सवेल ने विनी को अपना लाइफ पार्टनर बना लिया चलिए आप को बताते हैं कि आखिर इन दोनों की मुलाकात कैसे हुई।

दरअसल मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक ऑस्ट्रेलिया बिग बैश लीग की टीम मेलबर्न स्टार्स इवेंट के दौरान दिसंबर 2013 में दोनों की मुलाकात हुई। मेलबर्न स्टार्स की ओर से मैक्सवेल खेल रहे थे और पहली नजर में विनी को दिल दे बैठे बातचीत हुई और दोनों की मुलाकात का सिलसिला चल पड़ा । एक दूसरे के इश्क में पड़ने के बाद दोनों ने एक दूसरे को कई बार डेट किया दोनों को कई बार सपोर्ट किया गया इन दोनों के बीच लोगों को लगने लगा कि कुछ तो चल रहा है ।

Good News: महिलाओं के लिए Good News, घर बनाने के लिए 2.5 लाख से ज्यादा की मिल रही है छूट, कैसे मिलेगा लाभ ?

2017 में मैक्सवेल ने एक फोटो शेयर की इंस्टाग्राम के पोस्ट के बाद भी मैक्सवेल को विनी सिर्फ बेस्ट फ्रेंड बताती रही हांलाकि यह राज खुलते देर नहीं लगी दोनों के रिश्ते दोस्ती से कहीं ज्यादा थी। इंस्टाग्राम पोस्ट में विनी ने खुद खुलासा किया कि मैक्सवेल थे जिन्हें उन्होंने प्यार का पहला इजहार किया यह भी बताया कि पहले डेट पर दोनों ने फिल्म एंकरमैन 2 देखने गए थे बाद में 2019 में ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट अवार्ड समारोह के दौरान दोनों साथ में शिरकत किए।

क्रिकेटर ने ऑस्ट्रेलिया में एक इंटरव्यू के दौरान ही मैक्सवेल ने बताया की प्लानिंग सूर्यास्त के समय बीच पर विनी को प्रपोज करने की थी लेकिन यह संभव नहीं हो सका शुरुआती प्लान फेल हो गया उसके बाद एक पार्क में विनय को उन्होंने मिलने के लिए बुलाया और वहीं पर विनी को प्रपोज कर दिया घुटने पर बैठकर 2022 में मैक्सवेल और विनी की शादी हुई परंपरागत तमिल ब्राह्मण और क्रिश्चियन दोनों रीति रिवाज से वरमाला के दौरान मैक्सवेल ने गोल्डन कलर की शेरवानी पहनी विनय ने लाल रंग की साड़ी सितंबर 2023 बेटे को जन्म दिया।

Leave a comment

The First omen movie Story The First Omen: अकेले देखने की गलती मत करना, वरना Karna Pishachini: कौन होती है कर्ण पिशाचनी, क्या है इसका इतिहास ? ऑस्कर अवॉर्ड 2024 में बिना कपड़ों के ही पहुंच गए जॉन सीना, मच गया बवाल Delhi Police: 4 लाख मस्जिद होने के बाद भी सड़क पर नमाज, सही या गलत ?