Lucknow Triple Murder: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से हैरान करने वाला मामला सामने आया दरअसल लखनऊ के मलिहाबाद में जमीनी विवाद को लेकर एक परिवार के तीन लोगों की हत्या कर दी। यह जो घटना है वह शुक्रवार की देर शाम को हुई इस पर पुलिस का कहना था कि पुश्तैनी जमीन को लेकर विवाद था। इस घटना का मुख्य आरोपी एक 70 साल का बुजुर्ग है इस घटना का सीसीटीवी फुटेज वायरल हुआ फुटेज में साफ नजर आ रहा है वह 70 साल का बुजुर्ग फायरिंग कर रहा है।
Lucknow Triple Murder: इस घटना का मुख्य आरोपी 70 साल का बुजुर्ग
जब आप उस बुजुर्ग के बारे में जानेंगे तो आप हैरान हो जाएंगे यह आरोपी लखनऊ का पुराना कुख्यात हिस्ट्रीशीटर रहा है । दरअसल मलिहाबाद में शुक्रवार देर शाम पुरानी जमीन की पैमाइश के बाद यह विवाद शुरू हुआ इस दौरान फरहीन नाम की महिला और उसके बेटे और उसके देवर की गोली मारकर हत्या कर दी गई। तीन लोगों की जान चली गई वारदात के बाद फरहीन के ससुर लल्लन खान और उसके बेटे ने लाइसेंसी राइफल्स से घटना को अंजाम दिया जो 70 साल के बुजुर्ग है।
Bharat Ratna History: भारत रत्न का है 75 साल पुराना इतिहास, गैर भारतीयों को भी मिल चुका है ये सम्मान
आरोपियों ने पांच गोलियां चलाई इस मामले में पुलिस ने लल्लन सिर्फ लल्लन उर्फ सिराज समेत चार लोगों पर हत्या का केस दर्ज किया है । लल्लन सिराज के साथ उसका बेटा फराज बाइक से फुरकान और अशरफी ने मदद की। हांलाकि 70 साल का मुख्य आरोपी लल्लन उर्फ सिराज समेत तीन आरोपी अभी भी फरार है। इस मामले में एक को गिरफ्तार किया गया है। इस हत्याकांड का सीसीटीवी सामने आया जिसमें 70 साल का जो बुजुर्ग है वह राइफल चलते हुए नजर आ रहा है 70 साल के बुजुर्ग कोई और नहीं बल्कि लखनऊ का पुराना हिस्ट्री शीटर है।
1985 में लल्लन उर्फ सिराज खान के घर पर छापेमारी
लल्लन सिराज लखनऊ के चौक ठाकुरगंज मलिहाबाद काकोरी इलाके का पुराना हिस्ट्री शीटर है उस पर दो दर्जन से ज्यादा मामले दर्ज है। 80 के दशक में लखनऊ में लल्लन खान की तूती बोलती थी घोड़े से चलता था और खुद को गब्बर खान कहलाता था। साल 1985 में लखनऊ के एसपी सिटी और प्रदेश के पूर्व डीजीपी रहे बृजलाल बताते हैं कि 1985 के आसपास लल्लन उर्फ गब्बर सिंह के घर पर रेड डाली गई तो उसके घर से उसे वक्त कई हथियार मिले थे। एक ही लाइसेंस पर कई सारे हथियार थे।
कई अवैध असलहे थे ललन सिंह को हथियारों का बहुत शौक था छापेमारी को याद करते हुए बृजलाल बताते हैं कि लल्लन के घर पर 30 माउजर थी चौकी इलाके से पुलिस ने घर से जो असलहे बरामद किया उनको दरी पर रखकर लल्लन खान को बैठाया गया था और उसे वक्त तस्वीर खींची गई थी।