Madhavi latha: कौन है माधवी लता, ओवैसी के गढ़ में दे पाएंगी टक्कर, पढ़िए पूरी Profile

Madhavi latha: बीजेपी ने आम चुनाव के लिए उम्मीदवार का ऐलान कर दिया है 16 राज्य और दो केंद्र शासित राज्यों में बीजेपी ने उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की है। तेलंगाना की चर्चित हैदराबाद सीट पर भाजपा ने इस बार माधवी लता को तारा फिलहाल इस सीट पर ए आई एम ए एम के असदुद्दीन ओवैसी सांसद है। इस सीट पर 1884 से ओवैसी परिवार का ही कब्जा रहा है इसे ओवैसी का गढ़ माना जाता है।

Join Whatsapp Channel
Join Telegram channel

Chief Election Commissioner: मुख्य चुनाव आयुक्त को मिली Z कैटेगरी की सुरक्षा, क्यों लिया गया ये फैसला ?

असदुद्दीन ओवैसी के पिता सुल्तान सलाहुद्दीन ओवैसी 1984 में पहली बार यही से सांसद बने थे वह 2004 तक सांसद रहे और इसके बाद यह सीट असदुद्दीन ओवैसी के पास ही ऐसे में बहुत बड़ा चेहरा माना जा रहा है माधवी लता और यह देखा भी जा रहा है की माधवी लता असदुद्दीन ओवैसी को टक्कर कैसे दे पाती है। लेकिन चलिए इन सब के बीच हम आपको बताते हैं कि आखिर ओवैसी के गढ़ में बीजेपी ने नए चेहरे को उतारा है सवाल है कि ओवैसी के गढ़ में चुनाव लड़ने वाली महिला डॉक्टर माधवी लता आखिर है कौन चलिए आपको बताते हैं ।

Madhavi latha: कौन है माधवी लता ?

डॉक्टर माधवी लता विरिंची हॉस्पिटल की चेयरपर्सन है सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती है। हिंदुत्व के लिए अक्सर मुखर होती है । अस्पताल के चेयरपर्सन होने के अलावा वह भरतनाट्यम डांसर है। हैदराबाद में सामाजिक कार्यों में एक्टिव रहती हैं उनके ट्रस्ट और संस्थाएं हेल्थ केयर शिक्षा के क्षेत्र में काम कर रही हैं। वह लोपामुद्रा चैरिटेबल ट्रस्ट और लतमा फाउंडेशन के प्रमुख है ।

Good News: कैंसर के इलाज के लिए भारत की पहली स्वदेशी जीन थेरेपी, CAR-T सेल लॉच

ओवैसी के गढ़ में मिल पाएगी जीत

उन्होंने कोटी महिला कॉलेज से राजनीति शास्त्र में हमें किया फिलहाल हिंदू धर्म को लेकर उनके भाषण लोगों के बीच काफी फेमस है स्टेट से पहले भागवत राम ने चुनाव लड़ा पहली बार बीजेपी ने हैदराबाद से महिला प्रत्याशी पर दम खेल है पिछले चुनाव में भाजपा प्रत्याशी भगवत राव को तकरीबन 235285 वोट मिले थे अब देखना होगा कि क्या माधवी लता असदुद्दीन ओवैसी से लड़ पाती हैं या फिर नहीं क्या बीजेपी जीत पाती है या फिर एक बार फिर से उसको हार का सामना करना पड़ता है।

Leave a comment

The First omen movie Story The First Omen: अकेले देखने की गलती मत करना, वरना Karna Pishachini: कौन होती है कर्ण पिशाचनी, क्या है इसका इतिहास ? ऑस्कर अवॉर्ड 2024 में बिना कपड़ों के ही पहुंच गए जॉन सीना, मच गया बवाल Delhi Police: 4 लाख मस्जिद होने के बाद भी सड़क पर नमाज, सही या गलत ?