Maha Shivratri: महाशिवरात्रि का पर्व साल 2024 में कब है, जानें शुभ तिथि, मुहूर्त और महत्व

Maha Shivratri: हर माह की कृष्ण पक्ष के त्रयोदशी तिथि को शिवरात्रि कहा जाता है हिंदू पंचांग के मुताबिक। पंचांग के मुताबिक प्रत्येक साल 12 से 13 शिवरात्रि पड़ती है लेकिन इनमें से जो दो शिवरात्रि होती है बहुत खास और प्रसिद्ध मानी जाती हैं ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक फाल्गुन मास की त्रयोदशी महाशिवरात्रि और दूसरी शिवरात्रि सावन की शिवरात्रि होती है। फाल्गुन मास की शिवरात्रि बेहद खास और पवित्र मानी गई है महाशिवरात्रि का पर्व भगवान शिव और माता पार्वती को समर्पित है ऐसे में इस दिन विधि विधान से पूजा करने से सारी मनोकामनाएं पूर्ण हो जाती है।

Join Whatsapp Channel
Join Telegram channel

Bharat Ratna to karpoori thakur: कौन थे कर्पूरी ठाकुर जिन्हें मिलेगा भारत रत्न?

Maha Shivratri: महाशिवरात्रि कब है ?

चलिए आपको बताते हैं कि इस साल महाशिवरात्रि कब है साथ ही शुभ मुहूर्त और महत्व क्या है चलिए विस्तार से जानते हैं। कब है महाशिवरात्रि हिंदू पंचांग के मुताबिक साल 2024 में महाशिवरात्रि का पर्व 8 मार्च 2024 को है इस दिन भगवान भोलेनाथ पर बेलपत्र अर्पित करते हैं साथ ही दूध से अभिषेक भी करते हैं पूजा का शुभ मूहूर्त पंचांग के मुताबिक महाशिवरात्रि के दिन भगवान भोलेनाथ की तीन प्रहर में पूजा करने का विधान है।

Idol of Ramlala: कहां है रामलला की वो मू्र्ति जो नहीं चुनी गई राम मंदिर के लिए ?

प्रथम प्रहर में पूजा करने का शुभ मुहूर्त 6:25 से लेकर रात्रि के 9:28 तक है उसके बाद द्वितीय प्रहर में पूजा करने का समय रात्रि के 9:28 से लेकर आधी रात 12:31 तक है 9 मार्च 2024 की रात्रि 12:30 से लेकर सुबह के 3:34 तक तृतीय प्रहर की शुरुआत हो गई चतुर्थ पहर की बात करें तो 9 मार्च के सुबह 3:34 से लेकर सुबह के 6:37 तक है।

महाशिवरात्रि का महत्व ?

क्या है महाशिवरात्रि का महत्व धार्मिक मान्यताओं के अनुसार महाशिवरात्रि के दिन भगवान शिव का प्रकट हुए थे, साथ ही मान्यता ये भी है कि इस दिन भगवान शिव का विवाह भी हुआ था ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक महाशिवरात्रि के दिन जो जातक व्रत रखता है उसके जीवन से दुख दर्द खत्म हो जाता है सारी मनोकामनाएं पूर्ण हो जाती है इस दिन व्रत उपवास मंत्र जाप जागरण और भगवान शिव की आराधना करने का विशेष महत्व है।

Leave a comment

The First omen movie Story The First Omen: अकेले देखने की गलती मत करना, वरना Karna Pishachini: कौन होती है कर्ण पिशाचनी, क्या है इसका इतिहास ? ऑस्कर अवॉर्ड 2024 में बिना कपड़ों के ही पहुंच गए जॉन सीना, मच गया बवाल Delhi Police: 4 लाख मस्जिद होने के बाद भी सड़क पर नमाज, सही या गलत ?