Mary Kom: मैरी कॉम ने नहीं लिया संन्यास, कहा मैं अभी भी खेल को जीना चाहती हूं सब अफवाह है

Marry Kom: मैरी कॉम इस वक्त सुर्खियों में है दरअसल मैरी काम को लेकर ऐसी खबरें आ रही थी कि वह संन्यास ले चुकी है हालांकि अब मैरी कॉम ने सभी खबरों को सिरे से खारिज कर दिया उन्होंने कहा अगर मैं संन्यास लूंगी तो सबसे पहले मैं खुद बताऊंगी, किसी और को इसमें बोलने की जरूरत नहीं है।

Join Whatsapp Channel
Join Telegram channel

Mary Kom: मैरी कॉम ने कहा की नहीं की सन्यास लेने की घोषणा

Ram mandir Daan: राम नाम की गूंज, भक्तों ने दिल खोलकर किया दान, पहले दिन 3.17 करोड़ का चढ़ावा, दूसरे दिन 7.5 लाख लोगों ने किया दर्शन

मैरी क़ॉम ने कहा कि मैने अभी तक रिटायरमेंट की घोषणा नहीं कि मुझे गलत पेश किया गया जब मैं इसकी घोषणा करना चाहूंगी तो व्यक्तिगत रूप से मैं सामने आऊंगी और मीडिया के सामने सब कुछ सच बताऊंगी मैने कुछ मीडिया रिपोर्ट को देखा है जिसमें कहा गया कि मैं रिटायरमेंट की घोषणा कर दी है और यह सच नहीं है।

Maha Shivratri: महाशिवरात्रि का पर्व साल 2024 में कब है, जानें शुभ तिथि, मुहूर्त और महत्व

24 जनवरी 2024 को डिब्रूगढ़ के स्कूल कार्यक्रम में भाग ले रही मैरी कॉम जिसमें बच्चों को प्रेरित कर रही थी और उन्होंने कहा कि मुझे अभी भी खेलों में हासिल करने की भूख है लेकिन ओलंपिक में Age की वजह से मुझे पार्टिसिपेट करने की अनुमति नहीं है हालांकि मैं अपने खेल को जारी रख सकती हूं अभी भी मैं अपने फिटनेस पर ध्यान केंद्रित कर रही हूं और जब भी मैं संन्यास करूंगी तो सभी को मैं सूचित करूंगी, किसी और को बताने की जरूरत नहीं होगी ।

मैरी कॉम की उपलब्धियां

बता दे की मैरी कॉम 6 विश्व खिताब जीतने वाली एकमात्र महिला मुक्केबाज है और विश्व चैंपियनशिप में आठ पदक जीतने वाली एकमात्र एथलीट। मैरी काम एशियाई खेलों में स्वर्ण पदक जीतने वाली भारत की पहली मुक्केबाज और राष्ट्रमंडल खेलों में स्वर्ण पदक जीतने वाली पहली महिला मैरी कॉम की सबसे बड़ी उपलब्धि 2012 में थी जब उन्होंने ओलंपिक में पहला मुक्केबाजी मेडल जीता, मैरी कॉम ने 2012 के लंदन ओलंपिक में 51 किलोग्राम वर्ग में ब्रोंज मेडल जीता था और देश का नाम रोशन किया था।

Ramlala Mukut: Gujarat के मुकेश पटेल ने दिया सबसे बड़ा दान, भेंट किया सोने-हीरे का मुकुट, वजन और कीमत जान रह जाएंगे हैरान

Leave a comment

The First omen movie Story The First Omen: अकेले देखने की गलती मत करना, वरना Karna Pishachini: कौन होती है कर्ण पिशाचनी, क्या है इसका इतिहास ? ऑस्कर अवॉर्ड 2024 में बिना कपड़ों के ही पहुंच गए जॉन सीना, मच गया बवाल Delhi Police: 4 लाख मस्जिद होने के बाद भी सड़क पर नमाज, सही या गलत ?