Mimi Chakraborty Biography: कौन है मिमी चक्रवर्ती, जिसने TMC से दिया इस्तीफा

Mimi Chakraborty Biography: टीएमसी यानी कि तृणमूल कांग्रेस की संसद और एक्ट्रेस मिमी चक्रवर्ती ने अपनी पद से इस्तीफा दे दिया उन्होंने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को सौंपे इस्तीफे में कहा कि राजनीति उनके लिए नहीं बनी है । आगे मिमी चक्रवर्ती ने कहा कि राजनीति मेरे लिए नहीं आपको किसी की हेल्प करनी है तो यहां पॉलिटिक्स में से किसी को बढ़ावा देना होगा।

Join Whatsapp Channel
Join Telegram channel

मैं राजनीति में होने के अलावा एक्टर के रूप में काम करती हूं आप पॉलिटिक्स में आते हैं तो आप काम करें या नहीं सिर्फ आपकी आलोचना की जाती है आगे उन्होंने कहा कि इसको लेकर मैं ममता बनर्जी से बात की थी।

Amitabh Bachchan Net worth: बाप रे! अमिताभ बच्चन और जया बच्चन के पास है करोड़ों की सपंत्ति

2022 में सांसद सेवा से इस्तीफा देने की बात बोली थी लेकिन उन्होंने मना कर दिया उनके कहने के मुताबिक अब मैं आगे की प्रक्रिया पूरी करूंगी । आपको बता दें कि चक्रवर्ती ने ऐसे समय पर दिया जब इस साल अप्रैल में में लोकसभा चुनाव होने की संभावना है हालांकि चक्रवर्ती ने अपना इस्तीफा लोकसभा ओम बिरला को नहीं सौंपा है ऐसे में औपचारिक तौर पर अभी इस इस्तीफा नहीं माना जाएगा।

Mimi Chakraborty Biography: कौन है मिमी चक्रवर्ती ?

ऐसे में चलिए आपको बताते हैं कि आखिर मिमी चक्रवर्ती है कौन, मिमी चक्रवर्ती पश्चिम बंगाल की जादवपुर लोकसभा सीट से टीएमसी के सांसद थी । राजनीति में आने से पहले वह बंगाली फिल्मों में एक्ट्रेस थी ममता बनर्जी के कहने पर वह राजनीति में आई थी जिस भी कार्यक्रम में ममता बनर्जी और चक्रवर्ती साथ होते।

पश्चिम बंगाल सीएम उनके साथ बात करते नजर आती और भरे मंच में तमाम लोगों के बीच उनको ही प्राथमिकता दी जाती है।

UPSC Exam: कौन दे सकता है UPSC Exam, कैसे बन सकते है IAS Officer, जान ले ये जरुरी बात

Mimi चक्रवर्ती का निजी जीवन

मिमी चक्रवर्ती का जन्म पश्चिम बंगाल के जलपाईगुड़ी में हुआ उन्होंने अपना बचपन अरुणाचल प्रदेश के देवमाली में गुजारा बाद में उनका परिवार फिर जलपाईगुड़ी में शिफ्ट हो गया। आपको बता दे कि मिमी चक्रवर्ती की गिनती भारत की सबसे खूबसूरत महिला सांसदों में की जाती है बंगाली ब्यूटी में चक्रवर्ती बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के काफी क्लोज है।

फिल्म चैंपियन में एक एक्ट्रेस के रूप में एक्टिंग की शुरुआत की हालांकि बापी बारी जा में उन्होंने पहली बार में भूमिका निभाई 2019 तक उन्होंने 20 से ज्यादा फिल्में की एक्टिंग में आने से पहले वह एक मॉडल रह चुकी हैं 2016 में कोलकाता टाइम्स ने उन्हें मोस्ट डिजायरेबल वूमेन के हिसाब से नावाजा था।

……..

Leave a comment

The First omen movie Story The First Omen: अकेले देखने की गलती मत करना, वरना Karna Pishachini: कौन होती है कर्ण पिशाचनी, क्या है इसका इतिहास ? ऑस्कर अवॉर्ड 2024 में बिना कपड़ों के ही पहुंच गए जॉन सीना, मच गया बवाल Delhi Police: 4 लाख मस्जिद होने के बाद भी सड़क पर नमाज, सही या गलत ?