Navratri: नवरात्रि के हर रुप की अपनी है अलग बात, हर रुप है मां का खास

Navratri: चैत्र नवरात्रि की शुरुआत हो चुकी है नवरात्रि की 9 दिन मां दुर्गा के नौ रूपों की पूजा की जाती है धार्मिक मान्यता के अनुसार मां दुर्गा की पूजा करने से सभी मनोकामना पूरी होती है और बिगड़े कामों में सफलता मिलती है।

Join Whatsapp Channel
Join Telegram channel

Indian Navy: भारतीय नौसेना का फ्यूचर प्लान, अब तक क्या-क्या किया ?

मां दुर्गा की जो रुप है नौ रूपों कुछ ना कुछ सीख देते हैं चलिए अगर हम इन गुणों को अपने जीवन में अपनाएंगे तो सफलता जरूर मिलेगी जानते हैं मां दुर्गा के नौ रूप क्या-क्या सीख देते हैं।

नवरात्रि के पहले दिन मां दुर्गा के पहले स्वरूप मां शैलपुत्री की पूजा की जाती है माता के पहले स्वरूप को पवित्रता और धैर्य का प्रतीक माना जाता है मां शैलपुत्र से धैर्य और शांति का गोद देखना चाहिए जीवन में कभी भी फैलियर का सामना नहीं करना पड़ेगा लेकिन इंसान को के साथ सामना करना चाहिए।

Navratri: नवरात्रि के दूसरे दिन करें माता की पूजा

नवरात्रि के दूसरे दिन मां दुर्गा के दूसरे स्वरूप मां ब्रह्मचारिणी की पूजा की जाती है दूसरा स्वरूप तपस्या आत्म अनुशासन का प्रतीक है मां ब्रह्मचर्य से व्यक्ति का सही हमारा अच्छा शक्ति पढ़ने अच्छा सीखना चाहिए धार्मिक मान्यता है की मां पूजा करने से व्यक्ति को सफलता मिलती है ।

नवरात्रि के तीसरे दिन मां दुर्गा के तीसरे स्वरूप चंद्रघंटा की पूजा की जाती है स्वरूप शांति स्थिरता का प्रतीक माना जाता है ऐसे व्यक्ति को यह सीखना चाहिए कि मुश्किलों परेशानियों को मानसिक शांति स्थिरता के साथ कैसे संभावना नवरात्रि के चौथे दिन मां दुर्गा के चौथे स्वरुप में आपको मांडा की पूजा की जाती है।

Navratri: नवरात्रि का हर रुप कुछ ना कुछ देता है सीख

मां दुर्गा के चौथे स्वरूप को ऊर्जा की शक्ति का प्रतीक माना जाता है मां कुष्मांडा से व्यक्ति को यह सीखना चाहिए कि जीवन के कठिन समय में बात के साथ लड़ना है ।

रात्रि के पांचवें दिन मां दुर्गा के पांच पर स्वरूप मां स्कंद माता की पूजा की जाती है पांचवें स्वरूप को मात्र प्रेम और सुरक्षा का प्रतीक माना जाता है इसके माता से व्यक्ति को सीखना चाहिए कि दूसरों की हमेशा निष्पत होकर सेवा भाव करें छठे दिन मां कात्यायनी की पूजा की जाती है छोटा स्वरूप को साहस और शक्ति का प्रतीक माना जाता है ।

Good News: कैंसर के इलाज के लिए भारत की पहली स्वदेशी जीन थेरेपी, CAR-T सेल लॉच

मां कात्यायनी हमें सीख देती है कि व्यक्ति को हमेशा सत्य के साथ खड़ा रहना चाहिए और एक योद्धा की तरह चुनौतियों का सामना करना चाहिए ।

सातवें दिन मां कालरात्रि की पूजा की जाती है मां दुर्गा का सातवां स्वरूप बाहर का प्रतीक है मां दुर्गा के सातवें स्वरूप से सीखने को मिलता है को असफलता से निराश नहीं होना चाहिए कुछ अच्छा व्यक्ति का इंतजार कर रहा होता है ।

अगर आठवें दिन की बात करें तो महागौरी की पूजा करने का विधान है मां दुर्गा के आठवें स्वरूप पवित्र और श्रद्धा का प्रतीक माना जाता है ।

मां महागौरी से यह सीखने को मिलता है कि व्यक्ति को जीवन में पवित्रता पर अपनी इच्छा हर बुराई से दूर रहना चाहिए नवरात्रि के 90 दिन में सिद्धिदात्री की पूजा करने का विधान है

Leave a comment

The First omen movie Story The First Omen: अकेले देखने की गलती मत करना, वरना Karna Pishachini: कौन होती है कर्ण पिशाचनी, क्या है इसका इतिहास ? ऑस्कर अवॉर्ड 2024 में बिना कपड़ों के ही पहुंच गए जॉन सीना, मच गया बवाल Delhi Police: 4 लाख मस्जिद होने के बाद भी सड़क पर नमाज, सही या गलत ?