Net Worth: रविकिशन,मनोज तिवारी,पवन सिंह और निरहुआ, 4 भोजपुरी स्टार, जानिए कौन कितना अमीर ?

Net Worth: भारतीय जनता पार्टी ने 2024 लोकसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी है। 195 नाम का ऐलान है जिसमें चार भोजपुरी फिल्म स्टार शामिल है एक और बीजेपी ने रवि किशन मनोज तिवारी और दिनेश लाल यादव यानी कि निरहुआ पर फिर से भरोसा जताया है तो पवन सिंह को आसनसोल से अपना कैंडिडेट नियुक्त किया है। हालांकि पवन सिंह ने चुनाव लड़ने से मना कर दिया है चलिए आपको उनकी संपत्ति के बारे में बताते हैं जल्दी बताते हैं कि चारों स्टार कितने संपत्ति के मालिक है कौन कितना अमीर है।

Join Whatsapp Channel
Join Telegram channel

Net Worth: पवन सिंह की नेटवर्थ

पवन सिंह की बात करते हैं हालांकि पवन सिंह ने आसनसोल से चुनाव लड़ने से इनकार कर दिया है उन्होंने निजी कारणों का हवाला दिया है अगर पवन सिंह यहां से चुनाव लड़ते तो उनका मुकाबला टीएमसी सांसद शत्रुघ्न सिन्हा के साथ हो सकता है। अभिनेता पवन सिंह की बड़ी फैन फॉलोइंग है और फिल्मों में अभिनय और सिंगिंग के नाम पर उन्होंने करोड़ों की कमाई की है। रिपोर्ट्स की माने तो पवन सिंह की अनुमानित नेटवर्थ लगभग 6 से 8 मिलियन डॉलर है।

Delhi: दिल्ली सरकार हर महीने महिलाओं को देगी 1000रुपए, जानें कैसे मिलेगा आपको ये पैसा

एक फिल्म के लिए वह 50 लाख रुपए तक का चार्ज करते हैं एक गाने के लिए लगभग 20 से लगभग 2 से 3 लाख रुपए लेते हैं। सालाना इनकम उनकी करीबन से 5 करोड़ रुपए हैं उनके पास अचल संपत्ति की बात करें तो मुंबई और बिहार में करोड़ों की कीमत के आलीशान घर है।

निरहुआ की नेटवर्थ

निरहुआ के नेटवर्थ भी करोड़ों में है दिनेश लाल यादव उर्फ निरहुआ को भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री का शाहरुख खान कहकर बुलाया जाता है। अपनी अदाकारी के दम पर उन्होंने करोड़ों की दौलत कमाई है। यह भी बीजेपी के करोड़पति कैंडिडेट है उनके खाते में एक से बढ़कर एक हिट फिल्में हैं और हर फिल्म से तगड़ी कमाई होती है।

निरहुआ एक फिल्म के लिए 40 से 50 लाख रुपए तक की फीस लेते हैं। चुनावी हलफनामें के मुताबिक उनके पास तकरीबन 6 करोड रुपए की संपत्ति है। इसमें गोरखपुर की 45 लाख रुपए के कमर्शियल प्रॉपर्टी और मुंबई में तकरीबन 3 करोड रुपए का एक फ्लैट शामिल है। निरहुआ के पास एक करोड रुपए की एग्रीकल्चर लैंड और 15 लाख रुपए का नॉन एग्रीकल्चर लैंड भी है।

Google: Google Billing System को लेकर मचा भारी बवाल, आखिर है क्या ये बला ?

रवि किशन की नेटवर्थ

रवि किशन के पास भी करोड़ों की प्रॉपर्टी है बीजेपी कैंडिडेट के लिस्ट में नाम भोजपुरी राम रवि किशन का है वह लोकसभा के उम्मीदवार हैं। रवि किशन ने कहा कि काशी के लोकसभा सीट के बाद गोरखपुर के सीट दूसरी सबसे अधिक अहम सीट है। पीएम मोदी और भारतीय जनता पार्टी के शीर्ष नेताओं का धन्यवाद करना चाहूंगा ।

आपको बता दें कि रवि किशन भोजपुरी हिंदी तमिल तेलुगू समेत कई अन्य फिल्मों में के नाम ही अभिनेता है उनके पास करोड़ों के संपत्ति है चुनावी हलफनामें के मुताबिक रवि किशन की चल अचल संपत्ति 20 करोड रुपए बताई गई है। इनके ऊपर 1.71 करोड़ रुपए की देनदारी भी है। रवि किशन की संपत्ति में करीब 11 करोड रुपए की कमर्शियल प्रॉपर्टीज और 6 करोड़ के आसपास के कीमत का एक घर है।

मनोज तिवारी की नेटवर्थ

बात करें मनोज तिवारी की तो भारतीय जनता पार्टी ने फिर से मनोज तिवारी पर भरोसा बताया है इस बार उन्हें नॉर्थ ईस्ट दिल्ली से अपना लोकसभा उम्मीदवार बनाया गया है माय नेता के मुताबिक मनोज तिवारी की नेटवर्क 24 करोड रुपए से ज्यादा है इसके साथ ही उनके ऊपर देनदारी एक दशमोतीन से करोड रुपए है उनके पास 3.5 लाख कैश और बैंक अकाउंट में तकरीबन 7 करोड रुपए डिपाजिट है उनके संपत्ति में 25 लख रुपए की एग्रीकल्चर लैंड करीब 2 करोड रुपए की नॉन एग्रीकल्चर लैंड और लगभग 13 करोड रुपए के घर और फ्लैट है।

Leave a comment

The First omen movie Story The First Omen: अकेले देखने की गलती मत करना, वरना Karna Pishachini: कौन होती है कर्ण पिशाचनी, क्या है इसका इतिहास ? ऑस्कर अवॉर्ड 2024 में बिना कपड़ों के ही पहुंच गए जॉन सीना, मच गया बवाल Delhi Police: 4 लाख मस्जिद होने के बाद भी सड़क पर नमाज, सही या गलत ?