नई दिल्ली। यह तो आप सभी जानते हैं कि किन्नरों को दान देने से या पाने से घर में सुख शांति बनी रहती है। लेकिन यह भी माना जाता है कि अगर किन्नरों के साथ गलत व्यवहार या गलत चीजों का दान कर दिया जाए तो यह दान गरीबी और मुश्किल ला देता है। तो चलिए जानते हैं इस आर्टिकल में कि किन्नरों को क्या दान देना चाहिए और क्या नहीं।
- ज्योतिष की माने तो किन्नरों को दान देने या पाने से घर में सुख समृद्धि बनी रहती है। लेकिन अगर आप किन्नर को पुराने कपड़े दान करने का सोच रहे हैं तो बिल्कुल भी ऐसा मत करिएगा क्योकि किन्नर को हमेशा नए कपड़े दान देने चाहिए पुराने कपड़े दान देने से मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है।
- किन्नरों को झाड़ू कभी भी दान में नहीं देना चाहिए, किन्नरों को झाड़ू दान देने से घर की सुख शांति भंग हो जाती है और घर में हमेशा क्लेश बना रहता है।
- ज्योतिष के मुताबिक किन्नरों को तेल का दान करना अशुभ होता है कहते हैं कि तेल का दान करने से घर में दरिद्रता आती है और पैसे की तंगी हो जाती है।
- इसके साथ ही किन्नरों को स्टील के बर्तन या सामान भी नहीं दान करना चाहिए ऐसा करने से घर में लड़ाई झगड़े का माहौल बन जाता है और हर वक्त घर में अशांति रहती है।
- ज्योतिष के मुताबिक किन्नरों को प्लास्टिक या कांच की चीज कभी भी नहीं देना चाहिए, इससे घर में पैसे की हानि होने लगती है और आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ता है।