Nitish kumar: तेजस्वी यादव के तीखे सुर, कहा नीतीश कुमार के लिए इस बार आसान नहीं तख्तापलट

Nitish kumar: बिहार में कभी भी खेल हो सकता है सियासी हलचल तेज है इसी बीच तेजस्वी यादव का बड़ा बयान सामने आया है तेजस्वी ने कहा कि नितेश कुमार के लिए तख्तापलट इस बार आसान नहीं होने वाला है बताया जा रहा है कि तेजस्वी ने ये बयान अपनी पार्टी राजद के विधायक और नेताओं के साथ बैठक में कही है।

Join Whatsapp Channel
Join Telegram channel

Bihar politics: नीतिश कुमार का पॉलिटिकल करियर हो सकता है खत्म, प्रशांत किशोर ने कह दी ये बड़ी बात

Nitish kumar: लालू प्रसाद यादव ने कहा…

लालू प्रसाद यादव ने कहा कि उनके पास बहुमत का आंकड़ा है यह सभी खबरें जो है कि सूत्रों से सामने आ रही है बिहार में राजनीतिक उलट फेर के बीच राजद पूरे तौर पर एक्टिव हो चुका है बताया जा रहा है कि गठबंधन टूटने की सूरत में राजद की ओर से तेजस्वी यादव के नेतृत्व में सरकार बनने का दावा किया जा रहा है।

Ramlala Idol: राममंदिर में स्थापित श्यामल मूर्ति हर कोई लाना चाहता है घर, जानें कहां मिलेगी ये प्रतिकृति ?

आज होने जा रही महत्वपूर्ण बैठक

बताया जा रहा है कि राजद कांग्रेस वाम दल के 114 विधायकों के साथ जीतन राम मांझी के चार विधायकों को अपने पाले में लाने की कोशिश की जा रही है कहा यह भी जा रहा है कि जीतन मांझी की बेटे संतोष सुमन को डिप्टी सीएम का पद ऑफर किया जाएगा। दूसरी ओर AIIM के एक और निर्दलीय विधायक के दम पर बहुमत 120 सीटों पर पहुंच जाएगा वहीं JDU के कुछ विधायकों के टूटने का दावा राजद की ओर से भी किया जा रहा है ।

Leave a comment

The First omen movie Story The First Omen: अकेले देखने की गलती मत करना, वरना Karna Pishachini: कौन होती है कर्ण पिशाचनी, क्या है इसका इतिहास ? ऑस्कर अवॉर्ड 2024 में बिना कपड़ों के ही पहुंच गए जॉन सीना, मच गया बवाल Delhi Police: 4 लाख मस्जिद होने के बाद भी सड़क पर नमाज, सही या गलत ?