Om Shaped Shiva Temple: भारत में बना विश्व का पहला ॐ आकार का मंदिर, कहां है कैसे पहुंचे, क्या है खासियत जानें सब कुछ

Om Shaped Shiva Temple: देश में तमाम मंदिर है और बहुत ही ज्यादा अद्भुत और दर्शनीय भी हैं जिन्हें देखने के लिए हर दिन हजारों लाखों की संख्या में भक्ति पहुंचते हैं। दक्षिण भारत से लेकर उत्तर भारत और पूर्व भारत से लेकर पश्चिम भारत तक ऐसे लाखों मंदिर मौजूद है जिन्हें बेहद पवित्र माना जाता है इन हिस्सों में मौजूद मंदिरों में विशेष मौके पर देश और विदेशी पर्यटक भी आते हैं।

Join Whatsapp Channel
Join Telegram channel

भारत में लाखों शिव मंदिर है लेकिन आज तक भारत में ओम आकार का मंदिर नहीं था लेकिन अब वह सपना पूरा हो चुका है क्योंकि राजस्थान में दुनिया का पहला ओम आकार का मंदिर बनकर तैयार है तो चलिए आज आपको इस आर्टिकल में ओम आकर के मंदिर के बारे में बताते हैं और साथ ही भी बताएंगे कि यह मंदिर कहां है।

Mithun Chakraborty: मिथुन चक्रवर्ती थे कभी नक्सली, फुटपाथ पर गुजारते थे रात, क्या है असली नाम, निजी जिदंगी का पूरा सच

ओम आकार मंदिर की खासियत

ओम आकार में बनकर तैयार मंदिर की खासियत के बारे में जानने से पहले यह जान लीजिए कि राजस्थान के किस फेमस शहर में ये मौजूद है । दरअसल आपको बता दे की राजस्थान की पाली शहर में यह मौजूद है यह पाली जिले की मारवाड़ तहसील के गांव में है जोधपुर से तकरीबन 70 किलोमीटर की दूरी पर मौजूद पाली औद्योगिक क्षेत्र माना जाता है। पाली शहर राजस्थान के इतिहास में बारे में जानने और ऐतिहासिक पर्यटन स्थलों को घूमने के लिए बहुत ही अच्छी जगह है।ओम आकार का मंदिर इसी जगह पर बनकर तैयार है और अभी बहुत ही ज्यादा चर्चा में बना हुआ है।

मंदिर के निर्माण में 28 साल लग गए

आपको बता दे कि भव्य मंदिर को बनाने में तकरीबन 28 साल लग गए इस मंदिर का निर्माण साल 1995 में शुरू हुआ 28 साल बाद बनकर यह मंदिर तैयार है। ओम मंदिर के बारे में कहा जा रहा है कि मंदिर की लंबाई पूर्व से पश्चिम तक तकरीबन 185 मीटर है और उत्तर से दक्षिण तकरीबन 252 मीटर। इस मंदिर को ऊपर से देखने पर ओम आकार की में दिखाई देता है। ओम मंदिर पूर्ण रूप से भगवान शिव को समर्पित है। कहा जा रहा है कि मंदिर में मुख्य आकर्षण का केंद्र भगवान शिव की प्रतिमाएं हैं ओम मंदिर के बारे में यह भी कहा जा रहा है कि गर्भ गृह में भगवान शिव की करीब 108 मूर्ति लगाई गई है।

Biography of Ravindra Jadeja: रविन्द्र जडेजा और रीवाबा की Love Story, Lifestyle, Career और निजी जीवन

Om Shaped Shiva Temple: एक साथ 12 ज्योतिर्लिंगो का दर्शन

ओम मंदिर की परिसर में 12 ज्योतिर्लिंगों का दर्शन एक साथ ही होगा ओम मंदिर के वास्तुकला बेहद कमाल है। गुलाबी पत्थरों से निर्मित इस मंदिर को भारतीय नागर शैली में निर्मित किया गया है यह चार मंजिला मंदिर है इस मंदिर में 108 सुंदर कमरे बने हुए हैं कहां जा रहा है कि मंदिर में तकरीबन 200 स्तंभ में जो शिल्प कला से अलंकृत है इसके अलावा मुख्य शिव मंदिर में तकरीबन 200 स्तंभ में जिन पर अनेक देवी देवताओं की मूर्ति बनी हुई है।

दर्शन करने कैसे पहुंचे

अब सवाल ही आता है कि ओम मंदिर के दर्शन करने के लिए यहां पर कैसे पहुंचे तो देखिए राजस्थान के पाली शहर में ओम आकर के मंदिर को दर्शन के करने आसानी से किसी भी देश के किसी भी हिस्से से पहुंच सकते हैं पाली शहर नेशनल हाईवे 62 पर सड़क किनारे स्थित है आपको बता दे की सबसे पास में एयरपोर्ट जोधपुर है जो तकरीबन 71 किलोमीटर दूर है सबसे पास में मारवाड़ रेलवे जंक्शन है मारवाड़ रेलवे जंक्शन से यह तकरीबन 23 किलोमीटर दूरी पर है।

Leave a comment

The First omen movie Story The First Omen: अकेले देखने की गलती मत करना, वरना Karna Pishachini: कौन होती है कर्ण पिशाचनी, क्या है इसका इतिहास ? ऑस्कर अवॉर्ड 2024 में बिना कपड़ों के ही पहुंच गए जॉन सीना, मच गया बवाल Delhi Police: 4 लाख मस्जिद होने के बाद भी सड़क पर नमाज, सही या गलत ?