Paper Leak Bill: नकल पर नकेल कसने के लिए सरकार ने लोकसभा से पेपर लिक बिल के खिलाफ बिल पास कर दिया। सरकार ने बिल सोमवार में को सदन में पेश किया यह बिल परीक्षा के प्रश्न पत्र लिक करने के मामले में दोषियों को दंडित करने के लिए लाया गया है। इसमें स्कूल परीक्षा से लेकर कॉलेज परीक्षा सरकारी नौकरियों के लिए परीक्षा भी शामिल है।
इस बिल में सरकार ने दोषियों के खिलाफ बेहद सख्त प्रावधान लागू किए हैं। अगर आप दोषी पाए जाते हैं तो 10 साल की जेल और एक करोड रुपए तक के जुर्माने का प्रावधान है।
Provisions for punishment on paper leak
Paper Leak Bill: पेपर लीक के खिलाफ नया विधेयक पास
दरअसल सरकार ने 6 फरवरी को लोकसभा में पेपर लीक के खिलाफ एक नया विधेयक पास कर दिया अब इसे उच्च सदन में पेश किया जाएगा और फिर राष्ट्रपति की औपचारिक मंजूरी के बाद यह कानून बन जाएगा पेपर लेकर लीक के खिलाफ यह बिल उन छात्रों के लिए था जो साल भर मेहनत करते हैं और फिर पेपर लीक होने की वजह से एग्जाम का मौका गवा देते हैं।
UCC: Rape से लेकर Sex तक उत्तराखंड में UCC के बाद क्या होगा तलाक का आधार, जानें नए नियम
कई दफा पेपर लीक होने से छात्रों की उम्मीदें धरी की धरी रह जाती
हालांकि कई दफा पेपर लीक हो जाने से छात्रों की उम्मीदें सिर्फ धरी की धरी रह जाती है ऐसे में बहुत ही ज्यादा निराश हो जाते हैं। आपको बता दें कि विधेयक में बहुत सारे सख्त प्रावधान है इस विधि के तहत परीक्षा के पेपर लीक करने या आंसर पुस्तिकाओं के साथ छेड़छाड़ करने वाले पकड़े जाते हैं तो उन्हें दोषी पाए जाने पर 10 साल की जेस एक करोड़ रुपए का जुर्माना लगेगा।
इसके तहत सभी अपराध गैर जमानती होंगे यह बहुत ही अच्छी बात है। साथ ही पुलिस को अपने दम पर कार्रवाई करने और बिना वारंट के संदिग्धों को गिरफ्तार करने का अधिकार भी दिया गया है कथित अपराधों को समझौते के माध्यम से सुलझाया नहीं जाएगा सजा मिलेगी ही।