Ajab-Gajab News: UP के अनोखे बंजरग बली, एक पैर रखते है पाताल में तो दूसरा धरती पर, वैज्ञानिक भी है हैरान

Ajab-Gajab News: बजरंग बली की महिमा अपरंपार है कलियुग के देवता हनुमान जी को कहते है। देश में बहुत सारे बजरंग बली के मंदिर है, लेकिन देश में एक ऐसा हनुमान जी का मंदिर है जिनकी अनोखी मान्यता है। कहते है की जो भी यहां पर हनुमान जी के दर्शन कर लेता है खाली हाथ नहीं लौटता है। सबसे खास बात है ये है की यहां हनुमान जी का मंदिर जितना जमीन के ऊपर दिखती है उससे कहीं ज्यादा जमीन के नीचे।

Join Whatsapp Channel
Join Telegram channel

 क्यों कहा जाता है हनुमान जी को पाताली ? 

इसीलिए यहां पर हनुमान जी को पातली हनुमान जी कहा जाता है इस मूर्ति की दूसरी सबसे खासियत ये है की इस मूर्ति की लंबाई हर पल बढ़ रही है। यूपी के हमीरपुर से करीब 30 किलोमीटर की दूरी पर स्थित चंदरपुरवा में बना यह मंदिर हजारों लाखों लोगों की आस्था का केंद्र है।

पातली हनुमान जी की प्रतिष्ठा भी खूब है यहां लोग केवल मन्नतें मांगने नहीं बल्कि पूरी होने पर पीतल का घंटा भी चढ़ाते हैं। कहा जाता है कि बुंदेलखंड में देश के किसी भी हिस्से से लोग रिश्तेदारी या अन्य काम से आते हैं तो यहां लोग पाताली हनुमान जी के दर्शन करना नहीं भूलते हैं।

ऐसी मान्यता है कि बजरंगबली के दर्शन करने से सभी तरह के परेशानियों से मुक्ति मिल जाती है कहा जाता है कि जिस जगह पर यह मंदिर है वहां कभी घना जंगल हुआ करता था जंगल में एक दिन किसान ने पेड़ काटकर यहां खेती करने के लिए हल चलाया तो जमीन के अंदर उसे लाल रंग का पत्थर दिखाई दिया।

किसान ने पत्थर को निकालने की कोशिश की लेकिन वह सफल नहीं हो पाया, शाम हो गई और वह घर चला गया रात में बजरंगबली ने उस किसान को सपने में दर्शन दिया और कहा कि मेरा एक पैर पाताल में है इसलिए खुदाई करने से कोई फायदा नहीं है सुबह जब किसान खेत में आया तो देखा कि जो मूर्ति कल जमीन के अंदर दबी थी उसका कुछ हिस्सा जमीन के बाहर आ गया है।

उसने तत्काल इसकी जानकारी एक साधु को दी फिर साधु ने गांव वालों की मदद से यहां पर हनुमान जी को स्थापित कर दिया। मंदिर के पुजारी की माने तो पहले यह मूर्ति केवल जमीन से झांक रही थी लेकिन आज यह तकरीबन 4 फुट की हो चुकी है।

https://youtube.com/shorts/LIXFGQIHfjU?si=WRgPuT4dGqP2H5mI

यह मूर्ति जमीन के अंदर कितनी गहराई में है इसका अंदाजा भी नहीं लगाया जा सकता है। कहते हैं कि इस मंदिर को द्वापर काल से जोड़ा जाता है कहते हैं की महाभारत काल में पांडवों ने विराटनगर में अज्ञातवास किया था इसी दौरान इटरा नामक स्थान में आकर बजरंगबली की पूजा की थी, मान्यता है कि जो भी भक्त यहां आकर पूजन करते हैं उनकी हर मनोकामना पूरी हो जाती है यह मंदिर अद्भुत है यहां दिल से मांगी हुई हर मुराद को बजरंगबली पूरी करते हैं।

India में Cancer से 9.3 लाख लोगों की मौत, महिलाओें को सबसे ज्यादा खतरा: Lancet Study

Leave a comment

The First omen movie Story The First Omen: अकेले देखने की गलती मत करना, वरना Karna Pishachini: कौन होती है कर्ण पिशाचनी, क्या है इसका इतिहास ? ऑस्कर अवॉर्ड 2024 में बिना कपड़ों के ही पहुंच गए जॉन सीना, मच गया बवाल Delhi Police: 4 लाख मस्जिद होने के बाद भी सड़क पर नमाज, सही या गलत ?