Patna: थार-बुलेट वालों के लिए जरुरी खबर, जान ले वरना चालान कटना तय

Patna: अगर आप पटना में रहते हैं तो यह न्यूज़ आपके लिए है दरअसल हाल के दिनों में पटना में रोड एक्सीडेंट में काफी बढ़ोतरी हुई है लगातार हो रही सड़क दुर्घटनाओं को लेकर परिवहन विभाग ने चिंता जताई है। दरअसल पटना में हाल ही में सड़क दुर्घटनाओं पर कंट्रोल के लिए आवश्यक कदम उठाने का फैसला लिया है ।

Join Whatsapp Channel
Join Telegram channel

दरअसल परिवहन विभाग के सचिव संजय अग्रवाल ने बताया कि बड़े पैमाने पर हो रही दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए विभाग ने कई तरीके की गाइडलाइन जारी की है।

Kalki Avatar: कौन है कल्कि भगवान, जिनके धाम का पीएम मोदी करेंगे शिलान्यास, कैसे होगा अवतार ?

परिवहन विभाग बुलेट मोटरसाइकिल और थार गाड़ी चलाने वाले को लेकर खास जांच अभियान चलाए। बता दें की पिछले दिनों पटना के अटल पथ पर थार गाड़ी भीषण तरीके से दुर्घटनाग्रस्त हुई। इस दुर्घटना में साइकिल सवार बुजुर्ग की मौत हो गई थी और थार से चलने वाले युवक के कंधे से बड़ा सा लोहा का पाइप आर पार हो गया ।

Biography of Swami Prasad Maurya: नई पार्टी बनाने जा रहे स्वामी प्रसाद मौर्य, जानें इनके पास है कितने करोड़ की प्रॉपर्टी

परिवहन विभाग के सचिव ने बताया कि बुलेट गाड़ी में साइलेंसर बदलने पर परिवहन विभाग सख्त कार्रवाई करेगा विभाग ने फाइन करने के साथ ही बुलेट गाड़ी को भी जब्त कर लेने का फैसला किया है परिवहन सचिव की माने तो बुलेट में साइलेंसर बनाने वाले दुकानों को चिन्हित किया जाएगा और उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

Leave a comment

The First omen movie Story The First Omen: अकेले देखने की गलती मत करना, वरना Karna Pishachini: कौन होती है कर्ण पिशाचनी, क्या है इसका इतिहास ? ऑस्कर अवॉर्ड 2024 में बिना कपड़ों के ही पहुंच गए जॉन सीना, मच गया बवाल Delhi Police: 4 लाख मस्जिद होने के बाद भी सड़क पर नमाज, सही या गलत ?