Patna: अगर आप पटना में रहते हैं तो यह न्यूज़ आपके लिए है दरअसल हाल के दिनों में पटना में रोड एक्सीडेंट में काफी बढ़ोतरी हुई है लगातार हो रही सड़क दुर्घटनाओं को लेकर परिवहन विभाग ने चिंता जताई है। दरअसल पटना में हाल ही में सड़क दुर्घटनाओं पर कंट्रोल के लिए आवश्यक कदम उठाने का फैसला लिया है ।
दरअसल परिवहन विभाग के सचिव संजय अग्रवाल ने बताया कि बड़े पैमाने पर हो रही दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए विभाग ने कई तरीके की गाइडलाइन जारी की है।
Kalki Avatar: कौन है कल्कि भगवान, जिनके धाम का पीएम मोदी करेंगे शिलान्यास, कैसे होगा अवतार ?
परिवहन विभाग बुलेट मोटरसाइकिल और थार गाड़ी चलाने वाले को लेकर खास जांच अभियान चलाए। बता दें की पिछले दिनों पटना के अटल पथ पर थार गाड़ी भीषण तरीके से दुर्घटनाग्रस्त हुई। इस दुर्घटना में साइकिल सवार बुजुर्ग की मौत हो गई थी और थार से चलने वाले युवक के कंधे से बड़ा सा लोहा का पाइप आर पार हो गया ।
परिवहन विभाग के सचिव ने बताया कि बुलेट गाड़ी में साइलेंसर बदलने पर परिवहन विभाग सख्त कार्रवाई करेगा विभाग ने फाइन करने के साथ ही बुलेट गाड़ी को भी जब्त कर लेने का फैसला किया है परिवहन सचिव की माने तो बुलेट में साइलेंसर बनाने वाले दुकानों को चिन्हित किया जाएगा और उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।