PM Modi: राज्यसभा में पंडित नेहरु के उस लेटर का जिक्र…पीएम मोदी ने कहा वो जो कहते थे वो कांग्रेस के लिए पत्थर की लकीर

PM Modi: लोकसभा के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का भाषण राज्यसभा में भी चर्चा का विषय बना हुआ है राज्यसभा में भाषण देते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आरक्षण का जिक्र किया और कहा पंडित नेहरू भी इसके खिलाफ थे ।पीएम मोदी ने नेहरू के उस पत्र का अनुवाद करते हुए कहा नेहरू जी ने उसे वक्त लिखा था मैं किसी भी आरक्षण को पसंद नहीं करता । नौकरियों में आरक्षण नहीं होना चाहिए मैं ऐसे किसी भी कदम के खिलाफ हूं जो अकुशलता को बढ़ावा दे। इसलिए मैं कहता हूं कांग्रेस जन्मजात यानी की शुरु से आरक्षण के विरोध में रही है ।

Join Whatsapp Channel
Join Telegram channel

Woman Sex With 2 Teenagers: पति से हुई लड़ाई, दो नाबालिगों के साथ बनाया यौन संबंध, कौन है ये महिला ?

उन्होंने कहा नेहरू जी कहते थे अगर एससी एसटी और ओबीसी को नौकरियों में आरक्षण मिल जाए तो सरकारी काम का स्तर गिर जाएगा आज जो आंकड़े बताते हैं ना कि इतने यहां हैं इतने वहां हैं उनके मूल में वही है । यदि उस समय सरकार में भर्ती हुई होती है तो वह प्रमोशन करते-करते आगे बढ़ते तो यहां होते।

Congress पर जमकर निशाना साधा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आगे कहा कि कांग्रेस ने जम्मू कश्मीर के एससी एसटी और ओबीसी को 7 दशकों तक उनके अधिकारों से वंचित रखा और जब आर्टिकल हटा दिया गया तो हमने इसे लेकर प्रावधान बनाया और अब दलित और ओबीसी वर्ग के लोगों को अधिकार मिलते हैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रपति चुनाव का भी जिक्र किया कहा कि कांग्रेस द्रोपति मुर्मू जी के खिलाफ थी इससे उसका आदिवासियों को लेकर उसे चुनाव में कांग्रेस वैचारिक आधार पर हमारे खिलाफ भी होता तो हमें समझ में आता उन्होंने तो हमारे यहां से ही एक शख्स को अपना कैंडिडेट बनाया।

PM Modi: आरक्षण पर पीएम मोदी ने क्या कहा ?

पीएम मोदी ने कहा कि हमारी सरकार के 10 सालों में एससी एसटी वर्ग के लिए स्कॉलरशिप बड़ी है। इसके अलावा उच्च शिक्षा में वर्गों के छात्रों का नामांकन भी । एससी वर्ग के छात्रों का नामांकन 44 फ़ीसदी तक बढ़ा है। मोदी ने कहा कि ओबीसी वर्ग के छात्रों का नामांकन 45 फीसदी भी तक बड़ा है उन्होंने कहा कि आप लोगों के पास डाटा की कमी है तो हमसे मांग लीजिए लेकिन ऐसे नेरेटिव ना बनाएं जिसे आपकी छवि खराब होती जाएं ।

Bihar: खुदाई के दौरान निकाली 1600 साल प्राचीन दुर्लभ सूर्य की मूर्ति, पैर में जूता और सर पर मुकुट तस्वीरें देख उड़ जाएंगे होश

पीएम मोदी ने कही कविता

उन्होंने कहा सबका साथ सबका विकास सिर्फ नारा नहीं बल्कि मोदी की गारंटी है पीएम मोदी ने इस दौरान एक कविता का जिक्र किया । इसमें लिखा था मोदी की गारंटी का दौर देश के विकास की ओर आउट ऑफ़ गारंटी चल रही दुकानें अब ढूंढ़े अपनी ठौर।
खड़गे पर साधा निशाना

बता दे कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने खड़गे पर जमकर निशाना साधते हुए कहा कि उस दिन भाषण के दौरान खड़गे जी के दो कमांडर नहीं थे उन्होंने कहा कि विपक्ष मेरी बात को सुनना ही नहीं चाहते लेकिन देश की जनता ने मुझे ताकत दी है और मै अपनी बात कहूंगा।

Leave a comment

The First omen movie Story The First Omen: अकेले देखने की गलती मत करना, वरना Karna Pishachini: कौन होती है कर्ण पिशाचनी, क्या है इसका इतिहास ? ऑस्कर अवॉर्ड 2024 में बिना कपड़ों के ही पहुंच गए जॉन सीना, मच गया बवाल Delhi Police: 4 लाख मस्जिद होने के बाद भी सड़क पर नमाज, सही या गलत ?