Ram Mandir: अयोध्या में राम मंदिर के उद्घाटन को लेकर जोर-जोर से तैयारी चल रही है इन्हीं तैयारी के बीच केंद्र की मोदी सरकार ने एक बड़ा ऐलान किया है। दरअसल केंद्रीय राज्य मंत्री जितेंद्र सिंह ने बताया कि रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के दिन यानी की 22 जनवरी को आधे दिन के लिए सरकारी ऑफिस बंद रहेंगे। ये फैसला भारी जन भावनाओं को देखते हुए लिया गया है।
आदेश में कहा है कि अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा 22 जनवरी 2024 को पूरे भारत में मनाई जाएगी। कर्मचारी उत्सव में भाग ले सकें इसके लिए यह फैसला लिया गया है पूरे भारत में सभी केंद्रीय सरकारी कार्यालय केंद्र संस्थान और केंद्रीय औद्योगिक प्रतिष्ठान 22 जनवरी 2024 को दोपहर 2:30 तक आधे दिन के लिए बंद रहेंगे इससे पहले पीएम मोदी ने अयोध्या में राम मंदिर पर स्मारक डाक टिकट और दुनिया भर में भगवान राम पर जारी डाक टिकट की एक बुक जारी की।
Ayodhya Ram Mandir: PM Modi ने जारी किए राम मंदिर के डाक टिकट, किताब में 20 देशों का टिकट
इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि राम सीता और रामायण का महात्मा इस समय समाज जाति धर्म और क्षेत्र की सीमाओं से हटकर है यह हर किसी को जोड़ते हैं रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के समारोह को देखते हुए यूपी, एमपी, गोवा, हरियाणा और छत्तीसगढ़ में सार्वजनिक छुट्टी का ऐलान जारी किया गया है।