PM Modi Pagadi: गणतंत्र दिवस के मौके पर छाई PM नरेन्द्र मोदी की पगड़ी, जानें क्या है खासियत ?

PM Modi Pagadi: 75वें गणतंत्र दिवस के मौके पर पीएम नरेंद्र मोदी की पगड़ी एक बार फिर से चर्चा का विषय बनी हुई है पीएम मोदी हर साल एक खास तरह की पगड़ी पहनते हैं और सब की निगाहें उनकी पगड़ी पर ही टिकी रहती है दरअसल पीएम मोदी हर साल 15 अगस्त और 26 जनवरी के मौके पर अलग-अलग तरह की पगड़ियों में नजर आते हैं।

Join Whatsapp Channel
Join Telegram channel

बांधनी प्रिंट पगड़ी में जच रहे पीएम

उनकी पगड़ी हर साल लोगों के लिए एक खास चर्चा का विषय बन जाती है इस साल भी पीएम नरेंद्र मोदी ने एक खास पगड़ी पहनी है इस साल पीएम मोदी ने पगड़ी के लिए बांधनी प्रिंट चुना है पीएम मोदी ने जो पगड़ी पहनी है वह लाल पीले गुलाबी रंग की है इसमें पीछे नीला रंग है इसे बांधनी प्रिंट कहा जाता है जो राजस्थान में बहुत लोकप्रिय है।

ये भी पढ़ें: Gyanvapi Case: मस्जिद से पहले यहां था विशाल हिंदू मंदिर, ASI की रिपोर्ट में क्या-क्या खुलासे हुए ?

PM Modi Pagadi: पगड़ी पहनना भारतीय संस्कृति का प्रतीक

देश के प्रधानमंत्री इस खास प्रिंट वाली पगड़ी में खूब जच रहे है अपनी पगड़ी लुक में उन्होंने सफेद कुर्ता पजामा के साथ कंप्लीट किया है पीएम मोदी ने सफेद कुर्ते पर ब्राउन रंग के जैकेट पहनी है बांधनी प्रिंट पगड़ी लोगों को खूब पसंद आ रहा है लोग अलग-अलग कॉमेंट कर रहे हैं बता दे की खास मौके पर पीएम मोदी पगड़ी पहनते हैं दरअसल पगड़ी पहनना भारतीय संस्कृति और परंपरा का प्रतीक है पीएम मोदी परंपरा को हर साल निभाते हैं।

ये भी पढ़ें: Republic Day 2024: कैसा था देश का पहला गणतंत्र दिवस, आजादी के भारत ने कुछ ऐसे मनाया था लोकतंत्र

हर साल चर्चा में रहती पीएम की पगड़ी

26 जनवरी 2024 के मौके पर राजस्थानी बांधनी प्रिंट की पगड़ी में पीएम मोदी खूब जच रहे हैं पीएम मोदी ने 15 अगस्त 2023 यानी की स्वतंत्रता दिवस के मौके पर भी बांधनी प्रिंट की पगड़ी पहनी थी पीले गुलाबी और पर्पल रंग की पगड़ी में भी वह बहुत जच रहे थे उसे समय पीएम मोदी की पगड़ी खूब चर्चा में रही थी हर साल पीएम मोदी की पगड़ी आकर्षण का केंद्र बनी रहती है।

ये वीडियो देखें: https://youtube.com/shorts/kEFoIAsm-QY?si=Du5ktsfoZDNXIByr

Leave a comment

The First omen movie Story The First Omen: अकेले देखने की गलती मत करना, वरना Karna Pishachini: कौन होती है कर्ण पिशाचनी, क्या है इसका इतिहास ? ऑस्कर अवॉर्ड 2024 में बिना कपड़ों के ही पहुंच गए जॉन सीना, मच गया बवाल Delhi Police: 4 लाख मस्जिद होने के बाद भी सड़क पर नमाज, सही या गलत ?