PM Modi: Bulandshahr से लोकसभा चुनाव का बिगुल फूंकेंगे PM मोदी, जानें ये जिला क्यों है शुभ

PM Modi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज यूपी के बुलंदशहर से लोकसभा चुनाव का बिगुल फूकने जा रहे हैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस जिले में पहले 20000 करोड़ की परियोजना की शुरुआत करेंगे, इसके बाद एक बड़ी रैली को संबोधित करेंगे । जिसमें लाखों लोगों के शामिल होने की संभावना है पीएम मोदी की इस रैली को लेकर प्रशासन अलर्ट मोड पर है।

Join Whatsapp Channel
Join Telegram channel

तैयारियों का जिम्मा खुद सीएम योगी ने संभाला हुआ है। पीएम बुलंदशहर में मेडिकल कॉलेज और हाईवे का लोकार्पण करेंगे। बता दें की नवादा गांव में पुलिस की शूटिंग रेंज के मैदान में पीएम के जनसभा को लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए है पीएम की रैली में सीसीटीवी कैमरे से लेकर पैरामिलिट्री फोर्स का पहरा रहने वाला है ।

Rahul Gandhi:आलू से सोना के बाद फिर फिसली जुबान, कहा चाय गरम करने के लिए स्टोव में कोयला डालते हो

बता दें की प्रधानमंत्री शाम तकरीबन साढे पांच बजे जयपुर में फ्रांस के राष्ट्रपति इमानुएल माइक्रो का स्वागत करने भी जाएंगे चले आपको बताते हैं कि आखिरकार पीएम मोदी बुलंदशहर से ही क्यों चुनावी बगल फूंक रहे हैं दरअसल यूपी का बुलंदशहर पीएम मोदी के लिए काफी शुभ माना जाता है ठीक 10 साल पहले 2014 की लोकसभा के चुनाव में पीएम मोदी ने लोकसभा चुनाव का सियासी बिगुल यहीं से फूंका था ।

Mary Kom: मैरी कॉम ने नहीं लिया संन्यास, कहा मैं अभी भी खेल को जीना चाहती हूं सब अफवाह है

इसीलिए कहा जा रहा है कि 2014 की तरह प्रधानमंत्री बुलंदशहर को न सिर्फ शुभ मान रहे हैं बल्कि चुनावी जनसभाओं की शुरुआत भी यहीं से कर रहे हैं। कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर पर न्यू खुर्जा न्यू रेवाड़ी के बीच डबल लाइन 173 किलोमीटर लंबे विद्युतीकृत खंड को दोनों स्टेशनों से मालगाड़ियों को हरिजन ने दिखाकर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए राष्ट्र को समर्पित करेंगे।

Leave a comment

The First omen movie Story The First Omen: अकेले देखने की गलती मत करना, वरना Karna Pishachini: कौन होती है कर्ण पिशाचनी, क्या है इसका इतिहास ? ऑस्कर अवॉर्ड 2024 में बिना कपड़ों के ही पहुंच गए जॉन सीना, मच गया बवाल Delhi Police: 4 लाख मस्जिद होने के बाद भी सड़क पर नमाज, सही या गलत ?