PM Suraj Portal: PM Modi ने लॉन्च किया पीएम सूरज पोर्टल, जानें कैसे मिलेगा लाभ ?

PM Suraj Portal: केंद्र सरकार कई योजनाओं का संचालन कर रही है जिनमें राशन आवास पेंशन और बीमा जैसी तमाम योजना शामिल है। इसमें भी समय-समय पर कई योजनाएं लांच भी होती है जैसे 13 मार्च को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए पीएम सूरज पोर्टल को लांच किया। इसके साथ ही एक लाख लोगों को लोन राशि भी दी गई । अब आप सोच रहे होंगे कि पोर्टल क्या है इससे क्या लाभ है कैसे मिलेगा इसके बारे में आपको बताते हैं विस्तार से क्या है।

Join Whatsapp Channel
Join Telegram channel

Babun Banerjee: कौन है बाबुन बनर्जी ? ममता बनर्जी ने क्यों तोड़ दिए सारे रिश्ते

PM Suraj Portal: पोर्टल के जरिए लोगों को मिलेगा आसानी से लोन

पीएम सूरज पोर्टल एक राष्ट्रीय पोर्टल है जो सामाजिक उत्थान और रोजगार पर आधारित जन कल्याण के लिए है। इस पोर्टल के जरिए रोड सहायता यानी की लोन दी जाएगी । इस पोर्टल के जरिए आसानी से लोन मिलेगा जिससे 15 लाख रुपए तक के बिजनेस लोन के लिए अप्लाई किया जा सकेगा । इससे बैंक के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे और इसी पोर्टल के जरिए आवेदन भी हो सकेगा। ऐसे समाज के सबसे वंचित वर्गों का उत्थान करना और सशक्तिकरण उद्देश्य है।

What’s Wrong With India: भारत को ये क्या हो गया, सोशल मीडिया पर क्यों हो रहा Trend, जानें इसके पीछे का सच ?

इस योजना के अंतर्गत जानकारी की माने तो पीएम सूरज पोर्टल के जरिए व्यवसाय के नए अवसर तैयार होंगे उम्मीद है कि केंद्र सरकार द्वारा जारी किए गए पोर्टल से काफी संख्या में लोगों को लाभ मिलेगा। प्रधानमंत्री कार्यालय के मुताबिक कि पीएम सूरज पोर्टल के जरिेवंछित वर्गों को लाभ मिलेगा बाकी जानकारी योजना के नोटिफिकेशन जारी होने के बाद ही मिल पाएगी।

पीएम सूरज पोर्टल के अंतर्गत पात्र लोगों को बैंक गैर बैंकिंग विद ए कंपनियां सूक्ष्म वित्त संस्थान और अन्य संगठन के जरिए लोन दिया जाएगा।

Leave a comment

The First omen movie Story The First Omen: अकेले देखने की गलती मत करना, वरना Karna Pishachini: कौन होती है कर्ण पिशाचनी, क्या है इसका इतिहास ? ऑस्कर अवॉर्ड 2024 में बिना कपड़ों के ही पहुंच गए जॉन सीना, मच गया बवाल Delhi Police: 4 लाख मस्जिद होने के बाद भी सड़क पर नमाज, सही या गलत ?