Good News: महिलाओं के लिए एक गुड न्यूज़ है दरअसल प्रधानमंत्री आवास योजना दिसंबर 2024 तक के लिए बढ़ा दी गई है । इस योजना का मकसद निम्न और मध्यम आय वाले लोगों को पक्के आवास मुहैया कराना है इसमें तीन कैटेगरी है । एक खास तौर पर महिलाओं को लाभ पहुंचाती है। तीन कैटगरी इस प्रकार है ईडब्ल्यूएस, MIG 1, MIG 2 , ईडब्ल्यूएस का मतलब होता है इकोनॉमिकली वीकर सेक्शन ग्रुप, एमआईजी मतलब होता है मिडल इनकम ग्रुप इसमें से ईडब्ल्यूएस वाले ग्रुप में खासकर महिलाओं को लाभ मिलता है।
सब्सिडी मिलने के लिए क्या होनी चाहिए शर्त ?
सब्सिडी मिलने की शर्त यह है कि घर का मालिक आनाहक महिला के पास होता है चलिए आपको दोनों श्रेणियां के बारे में विस्तार से बताते हैं। इसके अलावा और भी जानकारी देंगे इसमें घर की आय ₹600000 से ज्यादा नहीं होनी चाहिए घर का कारपेट एरिया ईडब्ल्यूएस के 30 वर्ग मीटर और के लिए 60 वर्ग मीटर होना चाहिए।
MSP: क्या है MSP ? अगर किसानों की मांग माल ली जाए तो सरकार को क्या फर्क पड़ेगा ?
सब्सिडी लेने के लिए क्या होनी चाहिए पात्रता ?
सब्सिडी लेने के लिए है कि यह प्रॉपर्टी महिलाओं के नाम पर होनी चाहिए अधिकतम लोन ₹6 लाख रुपए तक का ही मिल सकता है। पहले परिवार के किसी भी सदस्य के पास अपना घर नहीं होना चाहिए । अधिकतम सब्सिडी 2.67 लाख रुपए होगी जो पात्रता चेक करने के बाद बैंक द्वारा सरकार से मांगी जाएगी और डायरेक्ट आपके खाते में पहुंच जाएगी।
Mimi Chakraborty Biography: कौन है मिमी चक्रवर्ती, जिसने TMC से दिया इस्तीफा
योजना में लोन अधिकतम 20 साल के लिए मिल सकता है एमआईजी घर की इनकम 6 लाख से 12 लाख रुपए तक होनी चाहिए । महिला की ओनरशिप वाली अनिवार्यता नहीं है यहां ₹9 लाख रुपए तक का लोन मिल सकता है मैक्सिमम सब्सिडी अमाउंट 2.35 लाख रुपए है कॉर्पोरेट एरिया 160 वर्ग मीटर होता है।
एमआईजी 2 12.01 लाख रुपए से लेकर 18 लाख रुपए तक की होने चाहिए । महिला के मालिकाना हक नहीं है इसमें कारपेट एरिया 200 वर्ग मीटर हो सकता है यहां लोन 12 लाख रुपए तक का मिलता है सब्सिडी कार्यक्रम अमाउंट 2.30 लाख रुपए है।
…