Pushpa 2: The Rule- ‘पुष्पा 2’ के सेट से लीक हुई अल्लू अर्जुन की फोटो, साड़ी में एक्टर की फोटो वायरल

Pushpa 2: पुष्पा-झुकेगा नहीं अल्लू अर्जुन की ब्लॉकबस्टर फिल्म पुष्पा: द राइज ने ऐसी उनके करियर में छलांग लगाई जिसकी शायद उन्होंने कभी कल्पना भी नहीं की होगी। एक्टर को इस फिल्म के लिए नेशनल अवार्ड मिला और अब फैंस इस मूवी के सिक्वल का इंतजार कर रहे हैं जो अब कुछ महीनो में रिलीज हो जाएगी और पुष्पा 2 से अल्लू अर्जुन की एक और कहानी शुरू हो जाएगी।

Join Whatsapp Channel
Join Telegram channel

Pulkit samrat: पुलकित सम्राट ने रचाई थी सलमान खान की बहन से शादी, कृति खरबंदा नहीं ये एक्ट्रेस बनी थीं वजह

ऐसे में पुष्पा 2 के सेट से एक साड़ी की फोटो लीक हो गई है अल्लू अर्जुन की यह फोटो सोशल मीडिया पर थी जिससे वायरल हो रही है दरअसल सुकुमार द्वारा डायरेक्ट की गई फिल्म पुष्पा द रूल के मार्क्स ने पोस्ट के साथ ही फिल्म की रिलीज डेट भी फाइनल कर दी।

Pushpa 2: पुष्पा-2 15 अगस्त को होगी रिलीज

यह मूवी 15 अगस्त तक रिलीज हो जाएगी फिल्म का टीजर कुछ महीने पहले रिलीज किया गया जिसे फैंस ने काफी पसंद किया अब पुष्पा 2 के सेट से अल्लू अर्जुन की फोटो वायरल हो गई जो सोशल मीडिया पर छा गई तस्वीर में एक्टर साड़ी में दिख रहे हैं यह पहली बार नहीं है जब पुष्पा 2 के सेट से अल्लू अर्जुन की फोटो वायरल हुई है।

Kalpana Soren: Jharkhand की नई CM बन सकती है कल्पना सोरेन !

इससे पहले भी कुछ फोटोस सामने आ चुकी है इससे पहले साल 2020 में पुष्पा थे। अल्लू अर्जुन की फोटो लीक हुई थी तब फिल्म की जानकारी सामने आने पर नाराजगी जताई थी बतादें की इस फिल्म में स्टार कास्ट में अल्लू अर्जुन के अलावा श्रीवल्ली रश्मिका मंदाना इसके अलावा जगपति बाबू ,राव रमेश जैसे कलाकार भी हैं।

Leave a comment

The First omen movie Story The First Omen: अकेले देखने की गलती मत करना, वरना Karna Pishachini: कौन होती है कर्ण पिशाचनी, क्या है इसका इतिहास ? ऑस्कर अवॉर्ड 2024 में बिना कपड़ों के ही पहुंच गए जॉन सीना, मच गया बवाल Delhi Police: 4 लाख मस्जिद होने के बाद भी सड़क पर नमाज, सही या गलत ?