Radhika Merchants Father: भारत और एशिया के सबसे बड़े रईस शख्स मुकेश अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की जुलाई में शादी होगी। इससे पहले एक से लेकर 3 मार्च तक जामनगर में दोनों का प्री वेडिंग सेलिब्रेशन था जिसमें दुनिया भर की जानी मानी हस्तियों ने हिस्सा लिया था। अंबानी परिवार की बहू बनने जा रही राधिका मर्चेंट के पिता वीरेन मरचेंट एनकोर हेल्थ केयर प्राइवेट लिमिटेड के सीईओ हैं।
Flavoured Condoms: फ्लेवर्ड कंडोम यूज करने से पहले पढ़ ले ये न्यूज
विदेश की सबसे बड़ी दवा कंपनियों में शामिल है एनकोर। रिपोर्ट्स की माने तो एनकोर सालाना 6 अरब से अधिक टैबलेट्स बनती है। मुकेश अंबानी के होने वाले समाधि वीरेन मर्चेंट कई बड़ी कंपनियों में डायरेक्ट भी है। वह मर्चेंट परिवार का ताल्लुक गुजरात के कच्छ इलाके से है ।
Radhika Merchants Father: वीरेन मर्चेंट का जन्म
16 जनवरी 1967 को जन्मे वीरेन मरचेंट का बचपन मुंबई में गुजरा ग्रेजुएशन करने के बाद उन्होंने अपना बिजनेस शुरू किया। वीरेन मरचेंट एनकोर हेल्थ केयर के सीईओ और वाइस चेयरमैन है। एनकोर नेचुरल पॉलीमर प्राइवेट लिमिटेड, एनकोर बिजनस सेंटर प्राइवेट लिमिटेड, एनकोर पॉलीफ्रैक प्रॉडक्ट्स प्राइवेट लिमिटेड, ZYG फार्मा प्राइवेट लिमिटेड, साई दर्शन बिजनस सेंटर्स प्राइवेट लिमिटेड सहित कंपनियों में डायरेक्टर भी हैं।
वह हमेशा ही सुर्खियों से दूर रहते हैं उनके नेटवर्थ की बात करें तो करीबन 750 करोड रुपए की संपत्ति है उनके पास।
उनकी पत्नी शैला मर्चेंट एक सफल बिजनेसवुमैन है । वीरेन और शैला ने 2002 में एनकोर हेल्थ केयर की स्थापना की थी ।
Who is Dhananjay Singh: रंगदारी और अपहरण मामले में धनंजय सिंह को 7 साल की सजा, जानें इनकी History
राधिका की नेटवर्थ
18 दिसंबर 1994 में जन्मे राधिका मरचेंट न्यूयॉर्क यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन की है न्यूयॉर्क से पढ़ाई के बाद उन्होंने इंडिया फर्स्ट आर्गेनाइजेशन में इंटर्नशिप की। राधिका ने एक रियल एस्टेट कंपनी में जूनियर सेल्स मैनेजर के तौर पर काम किया। लेकिन कुछ समय के बाद उन्होंने वह काम छोड़ दिया और अपने फैमिली बिजनेस से जुड़ गई।
मीडिया रिपोर्ट की माने तो राधिका मरचेंट आलीशान लाइफ जीती है डिजाइनर कपड़े पहनती है और महंगे बैग्स का शौक है। राधिका काफी स्टाइलिश है उन्हें डांस स्विमिंग किताबें पढ़ने का शौक है राधिका की नेटवर्थ की बात करें तो मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक तकरीबन 8 से 10 करोड रुपए हैं।