Ram Aayenge: ‘राम आएंगे तो अंगना सजाऊंगी’
‘ दीप जला के दिवाली में मनाऊंगी’
‘मेरी झोपड़ी के भाग खुल जाएंगे राम आएंगे’
हर किसी के जुबान पर आपको यह लाइन सुनने को मिल जाएगी। इस गाने की देशभर में धूम मची हुई है। अयोध्या में रामलला के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम से पहले ही लोगों की जुबान पर यह चढ़ गया है बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक को इस भजन को अपने गुनगुनाते हुए देख लिया होगा। सोशल मीडिया पर भी इसकी धूम मची हुई है।
राम भक्त घर में पूजा पाठ में या सुबह के भजन में इस गाने को बजा रहे हैं इस भजन की लोकप्रियता इस कदर बढ़ गई है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी इस भजन के मुरीद हो गए हैं। उन्होंने इस गाने को मंत्र मुग्ध करने वाला बताया है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि यह भजन स्वाती मिश्रा ने गया है ऐसे में चलिए आपको बताते हैं कि आखिर स्वाती मिश्रा है कौन?
दुनिया की सबसे खतरनाक सीढ़ीयां: https://youtu.be/ONLsf1V-RLs?si=2ZXCqkCqUTfsFoan
कौन है स्वाती मिश्रा ?
स्वाती मिश्रा मूल रूप से बिहार के सारण जिले के माला गांव की रहने वाली है। खबरों के माने तो स्वाती के मम्मी पापा और भाई-बहन छपरा में रहते हैं। स्वाति मिश्रा मुंबई में रहती है। स्वाति को गाने का काफी शौक है वह अपनी क्रिएटिविटी करते रहती हैं और स्वाति की क्रिएटिविटी से गाने काफी वायरल भी हो जाते हैं।
Ram Aayenge: अयोध्या में भी भजन करना चाहती है स्वाती
स्वाति मिश्रा ने एक बार बताया था कि अगर उन्हें अयोध्या बुलाया जाएगा तो वहां जाकर भी भजन करेंगी, उन्होंने कहा था कि अयोध्या में अगर कार्यक्रम में मुझे इनविटेशन मिलता है तो यह मेरे लिए बहुत ही ज्यादा खास होगा। स्वाती मिश्रा को बचपन से ही भजन गाने का शौक रहा है स्वाति मिश्रा का जो राम आएंगे भजन है यूट्यूब पर 6 करोड़ से ज्यादा बार देखा जा चुका है। स्वाति मिश्रा के अगर यूट्यूब चैनल की बात करें तो 334 के सब्सक्राइबर और तकरीबन 5 करोड़ से ज्यादा व्यूज है।
पीएम मोदी हुए मुरीद
आपको बता दें की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वाती मिश्रा के इस भजन की तारीफ की थी और अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से एक पोस्ट भी लिखा था, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लिखा कि श्री राम लला के स्वागत में स्वती मिश्रा जी का भक्ति से भरा यह भजन मंत्र मुग्ध करने वाला है।