Ram Mandir Fake Prasad: 22 जनवरी को अयोध्या में होने वाली प्राण प्रतिष्ठा से पहले भगवान राम के नाम पर फर्जीवाड़े का मामला शुरू हो गया है। दरअसल ई-कॉमर्स प्लेटफार्म अमेजॉन पर भगवान राम के नाम का फर्जी प्रसाद बेचा जा रहा है इसको लेकर केंद्र उपभोक्ता संरक्षण प्राधिकरण ने नोटिस जारी किया है जिसमें बताया गया है कि प्लेटफार्म पर श्री राम मंदिर अयोध्या प्रसाद के नाम से मिठाई बेचे जा रही है।
जो फर्जी है ऑफिशल नोटिफिकेशन के मुताबिक 7 दिनों के भीतर जवाब देने को कहा गया है ऐसा नहीं करने पर उपभोक्ता संरक्षण अधिनियम 2019 के प्रावधानों के तहत कार्रवाई की जाएगी मुख्य आयुक्त रोहित कुमार सिंह की अध्यक्षता में सीसीपीएन में श्री राम मंदिर अयोध्या प्रसाद नाम से अमेजॉन पर इन मिठाइयों की बिक्री के संबंध में सेलर सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है।
Ram Mandir Fake Prasad: राम मंदिर के नाम पर मिल रहा फर्जी प्रसाद
यह कार्रवाई कनफेडरेशन आफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स द्वारा दिए गए आयोजन के आधार पर की गई जिसमें आरोप लगाया गया क्या अमेजॉन श्री राम मंदिर अयोध्या प्रसाद की आड़ में मिठाइयों की बिक्री से जुड़ी भ्रामक व्यापार में जुड़ा है वीडियो के लिए अमेजॉन पर लिस्ट प्रोडक्ट्स के डिटेल में श्री राम मंदिर अयोध्या प्रसाद रघुपति की लड्डू अयोध्या राम मंदिर अयोध्या प्रसाद खाया कोबी लड्डू राम मंदिर अयोध्या प्रसाद देसी गाय के दूध का पेड़ा लिखा हुआ है ।
बता दे की सीसीपीए को लगाकर विभिन्न मिठाइयां और अन्य फूड प्रोडक्ट अमेजॉन के ई-कॉमर्स प्लेटफार्म पर श्री राम मंदिर अयोध्या प्रसाद होने का दावा करने के लिए बिक्री के लिए मौजूद है एक ऑफिशियल बयान में कहा गया है कि इस तरह की प्रथम उपभोक्ताओं को खरीददारी संबंधी निर्णय लेने के लिए गलत तरीके से प्रभावित करती है जो कि गलत है इसलिए इसके खिलाफ एक्शन लिया जा रहा है तो अगर आप भी प्रसाद खरीदने जा रहे हैं तो थोड़ा सा सावधानी बरतिए।