Ramlala Mukut: Gujarat के मुकेश पटेल ने दिया सबसे बड़ा दान, भेंट किया सोने-हीरे का मुकुट, वजन और कीमत जान रह जाएंगे हैरान

Ramlala Mukut: अयोध्या में राम मंदिर का उद्घाटन हो चुका है अयोध्या के इतिहास में 22 जनवरी का दिन ऐतिहासिक रहा। राम जन्मभूमि पर बने राम मंदिर में भगवान राम विधिवत रूप से पूरे विधि विधान के साथ विराजित हो चुके हैं अयोध्या में राम जन्म भूमि पर भगवान श्री राम की मंदिर के लिए गुजरात के डायमंड कारोबारी ने 11 करोड रुपए की कीमत का मुकुट दान किया है जिसे सबसे बड़ा दान बताया जा रहा है।

Join Whatsapp Channel
Join Telegram channel

Ram Mandir Darshan: Ayodhya जा रहे है रामलला के दर्शन करने तो जान लीजिए, मंदिर खुलने,बंद होने और आरती का सही समय


अपनी ही कंपनी में बनवाया 11 करोड़ का मुकुट

मुकुटदान करने के लिए डायमंड कारोबारी अपने परिवार के साथ अयोध्या के राम मंदिर पहुंचे थे दरअसल सूरत के डायमंड कारोबारी मुकेश पटेल ने अपनी ग्रीन लैब डायमंड कंपनी में ही सोना डायमंड और नीलम से जुड़े थे 6 किलो वजन वाला भगवान राम लाल के लिए मुकुट बनवाया था जिसकी कीमत तकरीबन 11 करोड रुपए बताई जा रही है। मुकुट भेंट करने के लिए डायमंड कारोबारी मुकेश अपने परिवार के साथ प्राण प्रतिष्ठा समारोह से एक दिन पहले अयोध्या गए थे और 22 जनवरी को श्री राम जन्मभूमि तीर्थ ट्रस्ट को रामलला के लिए तैयार किए गए सोने हीरे के मुकुट को अर्पण किया ।

Ayodhya Ram Mandir: राम मंदिर में नहीं हुआ लोहे का इस्तेमाल, जानें इससे जुड़े रोचक Facts

मुकेश पटेल ने लिया सबसे परामर्श

विश्व हिंदू परिषद के राष्ट्रीय खजांची दिनेश भाई नाव डिया ने बताया कि ग्रीन लैब डायमंड कंपनी के मालिक ने अयोध्या के विश्व प्रसिद्ध नवनिर्मित मंदिर में विराज होने वाले भगवान श्री राम के लिए कुछ आभूषण अर्पण करने के बारे में सोचा था इसके लिए ग्रीन लैब डायमंड कंपनी के मुकेश पटेल ने अपने परिजनों और कंपनी में परामर्श किया और फिर श्री राम के लिए सोने और अन्य आभूषणों से जोड़ित मुकुट को अर्पित किया।

Ramlala Mukut: 4 किलो सोना और…

भगवान रामलला की मूर्ति के मुकुट के लिए नाप लेने के लिए कंपनी के कर्मचारी आए थे वह अयोध्या गए वहां से मूर्ति का नाप लिया और फिर सूरत गए इसके बाद मुकुट बनाने का काम शुरू किया गया और 6 किलो वजन के इस मुकुट में 4 किलो सोना लगा है इसके उपरांत छोटे-बड़े साइज के डायमंड मणिक मोती और पन्ना जैसे रत्न जड़े गए हैं बता दे कि यह सबसे बड़ा दान बताया जा रहा है जिसकी कीमत तकरीबन 11 करोड़ बताई जा रही है । मुकुट को देखकर आप भी मंत्र मुक्त हो जाएंगे इतना प्यारा मुकुट है।

Leave a comment

The First omen movie Story The First Omen: अकेले देखने की गलती मत करना, वरना Karna Pishachini: कौन होती है कर्ण पिशाचनी, क्या है इसका इतिहास ? ऑस्कर अवॉर्ड 2024 में बिना कपड़ों के ही पहुंच गए जॉन सीना, मच गया बवाल Delhi Police: 4 लाख मस्जिद होने के बाद भी सड़क पर नमाज, सही या गलत ?