Rohit Sharma Passed Away: क्रिकेट जगत में शोक की लहर, रोहित शर्मा का हुआ निधन, पढ़े उनकी Profile

Rohit Sharma Passed Away: क्रिकेट जगत के लिए एक बैड न्यूज़ है दरअसल राजस्थान के पूर्व सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा का निधन हो गया है । उन्हें लिवर से संबंधित कुछ परेशानी थी जिसके बाद वह ठीक नहीं हो सके और उनकी मौत हो गई। खबरों की माने तो पिछले काफी समय से वह बीमार चल रहे थे।

Join Whatsapp Channel
Join Telegram channel

हालांकि चार-पांच दिन से उन्हें ज्यादा दिक्कत महसूस हो रही थी और डॉक्टर भी उनकी जान नहीं बचा पाए, मौजूदा समय में रोहित 40 वर्ष के थे और जब उन्हें ज्यादा दिक्कत हुई तो शहर के अस्पताल में भर्ती हुए लेकिन डॉक्टर उनकी जान नहीं बचा सके और अचानक उनकी मौत हो गई।

Rihanna Fashion: पॉप सिंगर रिहाना की काले कपड़ों में वो एक तस्वीर, जिसने मचाया सोशल मीडिया पर तहलका

रोहित शर्मा ने खेले 7 फर्स्ट क्लास मैच

सूत्रों के मुताबिक उनका निधन इलाज के दौरान अस्पताल में हुआ। वह दाएं हाथ से बैटिंग करते थे और लेग स्पिन गेंदबाजी भी करते थे। राजस्थान के पूर्व खिलाड़ी ने अपने करियर के दौरान कुल 7 फर्स्ट क्लास मैच खेले। जिसमें उन्होंने 166 रन बनाए इसके अलावा 40 वर्ष से खिलाड़ी ने 28 लिस्ट यह मैच भी खेले।

जिसमें उन्होंने 35.41 की औसत से 850 रन बनाएं । इस दौरान उनके बल्ले से दो शतक और तीन अर्धशतक भी निकाले। उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 147 रन रहा इसके अलावा दाएं हाथ के बल्लेबाज ने का T20 मैच में हिस्सा लिया और 32.75 की औसत से 131 रन बनाएं । गेंदबाजी में भी 6 विकेट हासिल किया ।

Rohit Sharma Passed Away: 2014 में खेला आखिरी मैच

रोहित शर्मा ने साल 2000 में रेलवेज के खिलाफ रणजी ट्रॉफी में राजस्थान के लिए अपना डेब्यू किया। अपनी टीम के लिए इस खिलाड़ी ने आखिरी मैच साल 2014 में रेलवेज के खिलाफ विजय हजारे ट्रॉफी में खेला। इसके बाद उन्हें कभी भी अपने राज्य के लिए खेलने का मौका नहीं मिला ।

Rameshwaram Cafe: बेंगलुरु में कैसे हुई रामेश्वरम कैफे की शुरुआत, जानें इसके पीछे की रोचक कहानी ?

RS नाम की क्रिकेट एकेडमी चलाते थे

उन्होंने संन्यास ले लिया इसके बाद वह RS नाम के क्रिकेट अकादमी चलाने लगे और युवा खिलाड़ियों को क्रिकेट सिखाने लगे लेकिन अब उनके निधन से क्रिकेट जगत में शोक की लहर है।

Leave a comment

The First omen movie Story The First Omen: अकेले देखने की गलती मत करना, वरना Karna Pishachini: कौन होती है कर्ण पिशाचनी, क्या है इसका इतिहास ? ऑस्कर अवॉर्ड 2024 में बिना कपड़ों के ही पहुंच गए जॉन सीना, मच गया बवाल Delhi Police: 4 लाख मस्जिद होने के बाद भी सड़क पर नमाज, सही या गलत ?