Sagarika Ghose: कौन है पत्रकार सागरिका घोष, जिसको TMC भेज रही राज्यसभा, यहां देखें पूरी Profile

Sagarika Ghose: TMC यानी की तृणमूल कांग्रंस ने राज्य में आगामी राज्यसभा चुनाव के लिए पत्रकार सागरिका घोष समेत 4 और लोगों के नाम की घोषणा की है। सागरिका घोष, सुष्मिता देव, मोहम्मद नदीमुल हक और ममता बाबा ठाकुर टीएमसी ने इनके नामों की घोषणा करते हुए कहा कि हमें खुशी हो रही है।

Join Whatsapp Channel
Join Telegram channel

इन सब नामों में सबसे ज्यादा सागरिका घोष की चर्चा हो रही है ऐसे में सब लोग जाना चाहते हैं कि सागरिका घोष कौन है करती क्या है तो चलिए आपको इस आर्टिकल में बताते हैं। दरअसल पश्चिम बंगाल राज्यसभा के पांच सांसदों का 6 साल का कार्यकाल 2 अप्रैल को खत्म हो रहा है देश के 15 राज्यों में कुल मिलाकर 56 राज्यसभा सीटें खाली हो रही हैं इन्ही खाली सीटों को भरने के लिए 27 फरवरी को मतदान होगा ।

ऐसे में मतदान से पहले टीएमसी ने चुनाव के लिए अपने उम्मीदवारों की घोषणा की है। पश्चिम बंगाल के पांच राज्यसभा सीटों में चार पर टीएमसी का कब्जा था । चलिए आपको बताते हैं सागरिका का घोष कौन है।

Sagarika Ghose: सागरिका घोष कौन है ? Who is Sagarika Ghose ?

सागरिका घोष का जन्म 8 नवंबर 1964 को दिल्ली में हुआ उनके पिता का नाम भास्कर घोष और माता का नाम चित्रलेखा है । सागरिका घोष 1991 से भारतीय समाचार जगत के सबसे बड़े नाम में से एक है। टाइम्स आफ इंडिया, आउटलुक, द इंडियन एक्सप्रेस, सीएनएन आईबीएन बीबीसी जैसे संगठनों में इन्होंने काम किया है।

समाचार जगत के बड़े नामों में से एक सागरिका घोष

सागरिका न्यूज़ नेटवर्क आईबीएन में प्राइम टाइम एंकर थी। सागरिका घोष के शिक्षा के बाद करें तो स्कूलिंग दिल्ली के आर के पूरम स्थित दिल्ली पब्लिक स्कूल से हुई इसके बाद से इन्होंने कॉलेज की पढ़ाई पूरी की। सेंट स्टीफन कॉलेज से इतिहास में बैचलर की डिग्री ली। 1987 मे सागरिका को स्कॉलरशिप भी मिला था। इन्होंने कॉलेज से आधुनिक इतिहास यानी कि मॉडर्न हिस्ट्री में बैचलर और सेंट स्टीफन कॉलेज से एमफिल की डिग्री हासिल की है ।

सागरिका घोष दो उपन्यास की लेखिका भी है इन्होंने 1998 में तो जिन ड्रिंकर्स और 2004 में ब्लाइंड फेथ नाम की किताब लिखी थी। जिन ड्रिंकर्स नीदरलैंड में प्रकाशित हुई इसके बाद घोष ने 2017 में पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की जीवनी इंदिरा इंडिया’स मोस्ट पावरफुल प्राइम मिनिस्टर नामक किताब लिखी , इसके बाद 2022 में इन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के जीवन पर भी एक किताब लिखी थी।

Leave a comment

The First omen movie Story The First Omen: अकेले देखने की गलती मत करना, वरना Karna Pishachini: कौन होती है कर्ण पिशाचनी, क्या है इसका इतिहास ? ऑस्कर अवॉर्ड 2024 में बिना कपड़ों के ही पहुंच गए जॉन सीना, मच गया बवाल Delhi Police: 4 लाख मस्जिद होने के बाद भी सड़क पर नमाज, सही या गलत ?