Salman Khan: उन्होंने मेरे जूतों में यूरिन की कपड़े फाड़ें, हाथ उठाया….और फिर

Salman Khan: अगर बॉलीवुड के दबंग खान को एंग्री यंग मैन कहें तो कुछ लोग इसमें हां भी भरेंगे और कुछ लोग ना भी कहेंगे लेकिन उनके साथ एंग्री वाला फैक्टर तो जुदा ही है एक और उन्हें अपने बड़े दिल के ले जाना जाता है दूसरी और उनके हाजिर जवाबी जो नॉनसेंस एटीट्यूड और गुस्सा एक्टर की पहचान है कि लोग अक्सर करके इंडस्ट्री में सलमान खान से पंगा मत लेना।

Join Whatsapp Channel
Join Telegram channel

ऐसे ना जाने कितने एक्टर और एक्ट्रेस हैं जो भाई जान को देखते ही शहर जाते हैं वैसे इस छवि को लेकर सलमान खान के कई पुराने किस्से भी हैं इनमें से कुछ सच है तो कुछ पूरी तरह से झूठ है ऐसा इंसिडेंट ऐश्वर्या राय से जुड़ा हुआ है।

Who is Aditya Srivastava: जानें कौन है UPSC CSE Topper 2023 आदित्य श्रीवास्तव, IPS से बने IAS

ऐश पर कभी नहीं उठाया हाथ- सलमान खान

क्या हिस्ट्री नहीं है एक बार टाइम्स आफ इंडिया से बातचीत में सलमान पर उनके साथ फिजिकल एग्रेसिव होने के बाद ऐश ने कही थी हालांकि एक्टर ने सब कुछ झूठ बताया था और फिर ऐसा किसका शेयर किया जब उन्होंने वास्तव में एक नामी शख्स पर हाथ उठाया था इंडियन एक्सप्रेस के लेख के अनुसार एक दिल्ली अखबार को इंटरव्यू देते हुए सलमान खान ने कहा था कि उन्होंने कभी भी ऐश्वर्या पर हाथ नहीं उठाया।

हालांकि एक्टर ने जरूर स्वीकार किया कि उन्होंने अगर किसी पर हाथ उठाया तो वह सुभाष खाई है सलमान ने कहा मैं किसी को भी नुकसान नहीं पहुंचा सकता मैं सिर्फ सुभाष घई पर हाथ उठाया था लेकिन अगले दिन जाकर मैंने उनसे माफी भी मांगी थी कभी-कभी ऐसी स्थिति बन जाती है जब आप खुद पर काबू नहीं कर पाए ।

Salman Khan: सिर्फ एक शख्स पर उठाया था हाथ

उन्होंने मुझे चम्मच से मारा मेरे मुंह पर तकरीबन करीब प्लेट थोड़ी डाली थी मेरे जूते में यूरिन की और मेरे गर्दन तक पकड़ ली तब मैंने अपना आपा खो दिया था और अंत में क्या हुआ कि अगले दिन में उनके पास गया और मुझे ही जाकर माफी मांगनी पड़ी किसी पर भी हाथ उठाना बिल्कुल भी सही नहीं कहा जा सकता हर के अगर सलमान खान के शब्दों पर ध्यान दिया जाए तो उससे साफ नजर आता है।

Biography of Sarabjit Singh: कौन थे सरबजीत सिंह, पाकिस्तान की जेल में कैसे कटी जिंदगी, पढ़िए पूरी Profile

कि उन्होंने अपना धैर्य बनाए रखने और खुद को शांत रखने की पूरी कोशिश की लेकिन जब उनके साथ अजीबोगरीब हरकत होने लगी और नहीं रुक तो उनके शब्द का बाद भी टूट गया किसी भी व्यक्ति का अपने आत्मसम्मान के बचाव में कदम उठाना गलत नहीं कहा जा सकता खास तौर से उसे मामले में जब सामने वाला शारीरिक रूप से उनका आहत कर रहा हो।

Leave a comment

The First omen movie Story The First Omen: अकेले देखने की गलती मत करना, वरना Karna Pishachini: कौन होती है कर्ण पिशाचनी, क्या है इसका इतिहास ? ऑस्कर अवॉर्ड 2024 में बिना कपड़ों के ही पहुंच गए जॉन सीना, मच गया बवाल Delhi Police: 4 लाख मस्जिद होने के बाद भी सड़क पर नमाज, सही या गलत ?