Sana Javed: पाकिस्तानी स्टार क्रिकेटर शोएब मलिक ने हर किसी को उस समय चौंका दिया जब उन्होंने सोशल मीडिया पर अपनी तीसरी शादी की तस्वीरों को शेयर किया । लोग हैरान है परेशान है अभी सानिया मिर्जा के तलाक की खबरों से अफवाह का बाजार गर्म था इसी बीच उन्होंने तीसरी शादी की फोटो सोशल मीडिया पर शेयर कर दी जिसने सबको सदमें में डाल दिया है।
शोएब ने फोटो शेयर कर सबको चौंकाया
शोएब मलिक की तीसरी पत्नी का नाम सना जावेद है जो एक एक्ट्रेस है पाकिस्तान में तो सना का नाम काफी फेमस है मगर इंडियन फैंस उन्हें बहुत कम जानते हैं । शोएब मलिक का नाम अभी भी सानिया मिर्जा के साथ जुड़ा हुआ है ऐसे में भारतीय फैंस जाने के लिए बेहद परेशान है कि सना जावेद कौन है जिसके लिए शोएब मलिक ने सानिया मिर्जा का हाथ छोड़ा है, तो चलिए बिना देरी के बताते हैं आपको कौन है सना जावेद?
Ram Mandir Ayodhya: बैटमैन, आयरनमैन, हैरी पॉटर पहुंचे अयोध्या, लगाया झाड़ू तस्वीरें हुई Viral
Sana Javed: कौन है सना जावेद ?
सना पाकिस्तानी एक्ट्रेस है जिनका जन्म 1993 को हुआ था शोएब मलिक से 11 साल छोटी है । वह उर्दू टेलीविजन में दिखाई देती है साल 2012 में शहर ए जात से डेब्यू किया था और बाद में कई सीरियल में नजर आई। रोमांटिक ड्रामा खान में मुख्य भूमिका निभाने के बाद उन्हें पहचान मिली।
स्टाइल अवॉर्ड्स में भी सम्मानित किया गया जावेद को उनके सामाजिक आधारित नाटक रुसवा और डांग के लिए भी खूब प्रशंसा मिली और उन्हें पूर्व बेस्ट एक्ट्रेस क्रिटिक्स के लिए भी पुरस्कार मिला। सना जावेद ने अपने करियर की शुरुआत एक मॉडल के रूप में की और कई सारे टीवी विज्ञापन में दिखाई दी।
शोएब की तीसरी पत्नी है सना ?
साल 2012 में सीरीज मेरा पहला प्यार में एक सहायक भूमिका के साथ एक्टिंग की शुरुआत की और इसी साल शहर ए जात में एक छोटी सी भूमिका निभाई। बता दे की सना जावेद शोएब मलिक की तीसरी पत्नी है शोएब मलिक की पहली पत्नी का नाम आयशा सिद्दीकी है और दूसरी पत्नी का नाम सानिया मिर्जा है। उन्होंने सानिया मिर्जा से शादी करने से ठीक पहले उनका तलाक दिया था शोएब मलिक और सानिया मिर्जा की शादी 12 अप्रैल 2010 को हुई थी और शोएब ने अपनी पहली पत्नी को तलाक 7 अप्रैल 2010 को दिया था हालांकि तीसरी शादी करने से पहले शोएब मलिक ने सानिया मिर्जा को तलाक दिया है या नहीं अभी यह पुष्टि नहीं हो पाई है अभी सब लोग असमंजस की स्थिति में है।