Sana Javed: कौन है शोएब मलिक की पत्नी सना जावेद ? जिसके लिए छोड़ा सानिया मिर्जा का साथ

Sana Javed: पाकिस्तानी स्टार क्रिकेटर शोएब मलिक ने हर किसी को उस समय चौंका दिया जब उन्होंने सोशल मीडिया पर अपनी तीसरी शादी की तस्वीरों को शेयर किया । लोग हैरान है परेशान है अभी सानिया मिर्जा के तलाक की खबरों से अफवाह का बाजार गर्म था इसी बीच उन्होंने तीसरी शादी की फोटो सोशल मीडिया पर शेयर कर दी जिसने सबको सदमें में डाल दिया है।

Join Whatsapp Channel
Join Telegram channel

शोएब ने फोटो शेयर कर सबको चौंकाया

शोएब मलिक की तीसरी पत्नी का नाम सना जावेद है जो एक एक्ट्रेस है पाकिस्तान में तो सना का नाम काफी फेमस है मगर इंडियन फैंस उन्हें बहुत कम जानते हैं । शोएब मलिक का नाम अभी भी सानिया मिर्जा के साथ जुड़ा हुआ है ऐसे में भारतीय फैंस जाने के लिए बेहद परेशान है कि सना जावेद कौन है जिसके लिए शोएब मलिक ने सानिया मिर्जा का हाथ छोड़ा है, तो चलिए बिना देरी के बताते हैं आपको कौन है सना जावेद?

Ram Mandir Ayodhya: बैटमैन, आयरनमैन, हैरी पॉटर पहुंचे अयोध्या, लगाया झाड़ू तस्वीरें हुई Viral

Sana Javed: कौन है सना जावेद ?

सना पाकिस्तानी एक्ट्रेस है जिनका जन्म 1993 को हुआ था शोएब मलिक से 11 साल छोटी है । वह उर्दू टेलीविजन में दिखाई देती है साल 2012 में शहर ए जात से डेब्यू किया था और बाद में कई सीरियल में नजर आई। रोमांटिक ड्रामा खान में मुख्य भूमिका निभाने के बाद उन्हें पहचान मिली।

स्टाइल अवॉर्ड्स में भी सम्मानित किया गया जावेद को उनके सामाजिक आधारित नाटक रुसवा और डांग के लिए भी खूब प्रशंसा मिली और उन्हें पूर्व बेस्ट एक्ट्रेस क्रिटिक्स के लिए भी पुरस्कार मिला। सना जावेद ने अपने करियर की शुरुआत एक मॉडल के रूप में की और कई सारे टीवी विज्ञापन में दिखाई दी।

Ramlala Pran Pratishtha: सिनेमाघरों में रामलला की एंट्री, 100रुपए देकर देख सकते प्राण प्रतिष्ठा का नजारा

शोएब की तीसरी पत्नी है सना ?

साल 2012 में सीरीज मेरा पहला प्यार में एक सहायक भूमिका के साथ एक्टिंग की शुरुआत की और इसी साल शहर ए जात में एक छोटी सी भूमिका निभाई। बता दे की सना जावेद शोएब मलिक की तीसरी पत्नी है शोएब मलिक की पहली पत्नी का नाम आयशा सिद्दीकी है और दूसरी पत्नी का नाम सानिया मिर्जा है। उन्होंने सानिया मिर्जा से शादी करने से ठीक पहले उनका तलाक दिया था शोएब मलिक और सानिया मिर्जा की शादी 12 अप्रैल 2010 को हुई थी और शोएब ने अपनी पहली पत्नी को तलाक 7 अप्रैल 2010 को दिया था हालांकि तीसरी शादी करने से पहले शोएब मलिक ने सानिया मिर्जा को तलाक दिया है या नहीं अभी यह पुष्टि नहीं हो पाई है अभी सब लोग असमंजस की स्थिति में है।

Leave a comment

The First omen movie Story The First Omen: अकेले देखने की गलती मत करना, वरना Karna Pishachini: कौन होती है कर्ण पिशाचनी, क्या है इसका इतिहास ? ऑस्कर अवॉर्ड 2024 में बिना कपड़ों के ही पहुंच गए जॉन सीना, मच गया बवाल Delhi Police: 4 लाख मस्जिद होने के बाद भी सड़क पर नमाज, सही या गलत ?