Satyapal Malik: CBI ने सत्यपाल मलिक के घर और दफ्तर पर डाली रेड, कीरू हाइड्रो इलेक्ट्रिक प्रोजेक्ट केस में एक्शन, क्या है ये मामला ?

Satyapal Malik: जम्मू कश्मीर के किरू हाइड्रो इलेक्ट्रिक प्रोजेक्ट से जुड़े भ्रष्टाचार के मामले में सीबीआई ने पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक के दिल्ली स्थित आवास और दफ्तर की तलाशी ली है। इसके अलावा केंद्रीय एजेंसी ने जम्मू कश्मीर के 30 ठिकानों पर छापा डाला यह मामला किश्तवाड़ में चिनाब नदी पर प्रस्तावित किलो हाइड्रो पावर प्रोजेक्ट के लिए 2019 में 2200 करोड़ रुपए के सिविल वर्क का कॉन्ट्रैक्ट देने में कथित भ्रष्टाचार से जुड़ा है।

Join Whatsapp Channel
Join Telegram channel

दरअसल सत्यपाल मलिक ने आरोप लगाया था कि जब वह राज्य के गवर्नर थे वह तब परियोजना से संबंधित दो फाइलों को मंजूरी देने के लिए 300 करोड रुपए की रिश्वत पेश की गई वह 23 अगस्त 2018 से 30 अक्टूबर 2019 तक जम्मू कश्मीर के राज्यपाल थे ।

CJI: CJI चन्द्रचूड़ ने चंडीगढ़ मेयर चुनाव में ऐसे पकड़ा चुनाव कराने वाले अफसर का झूठ, जानिए दी कौन सी सजा ?

सीबीआई ने पिछले महीने इस केस में चल रही जांच के सिलसिले में दिल्ली और जम्मू कश्मीर में तकरीबन आठ जगहों पर छापेमारी की थी सीबीआई ने पिछले महीने अपनी रेड में 21 लाख रुपए से अधिक की नकदी इसके अलावा डिजिटल उपकरण कंप्यूटर संपत्ति दस्तावेज बरामद किए केंद्रीय एजेंसी ने चिनाब पावर प्रोजेक्ट लिमिटेड के पूर्व अध्यक्ष नवीन कुमार चौधरी पूर्व अधिकारियों एस बाबू एसके मित्तल और अरुण कुमार मिश्रा और पटेल इंजीनियरिंग लिमिटेड के खिलाफ मामला दर्ज किया।

Satyapal Malik: सीबीआई ने जम्मू-कश्मीर में भी की छापेमारी

चौधरी 1994 बैच के जम्मू कश्मीर कैडर के अधिकारी हैं आपको बता दे कि सीबीआई ने इस केस के सिलसिले में बीते दोनों जम्मू कश्मीर के पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक के प्रेस सचिव बाली के दिल्ली स्थित घर पर भी छापेमारी की थी दक्षिणी दिल्ली के डिफेंस कॉलोनी और वेस्ट एंड में उनके परिषद पर छापेमारी की गई थी।

Wrong Photo on Admit Cards: Sunny Leone, PM Modi और Aishwarya Rai के भी Admit Card हुए थे Viral

सीबीआई की एक अधिकारी के मुताबिक धन की हेरा फेरी के मामले में बाली मुख्य संदिग्ध है हालांकि मलिक ने अपने पूर्व सहयोगी का बचाव किया उन्होंने न्यूज़ एजेंसी से कहा था यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि सीबीआई इस मामले में भ्रष्टाचार की शिकायत करने वालों को ही परेशान कर रही है।

जब मैं जम्मू कश्मीर का राज्यपाल था तो मेरे प्रेस सलाहकार थे और इस कार्य के लिए उन्होंने कोई सरकारी वेतन नहीं लिया था।

आपको बताते हैं किरू हाइड्रोइलेक्ट्रिक प्रोजेक्ट क्या है

दरअसल किरू हाइड्रोइलेक्ट्रिक प्रोजेक्ट 624 मेगावाट जम्मू और कश्मीर के किश्तवाड़ जिले में स्थित चिनाब नदी पर प्रस्तावित है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में आर्थिक मामलों पर कैबिनेट समिति ने 7 मार्च 2019 को चुनाव वाली पावर प्रोजेक्ट प्राइवेट लिमिटेड द्वारा किरू पन बिजली परियोजना के निर्माण के लिए निवेश को मंजूरी दी।

इस परियोजना को पूरा करने में 4287.59 करोड रुपए की अनुमानित लागत आएगी इसके निर्माण की जिम्मेदारी चुनाव वाली पावर प्रोजेक्ट्स प्राइवेट लिमिटेड नाम की कंपनी के पास है जो एनएचसी जम्मू कश्मीर राज्य विद्युत विकास निगम और पीसी का एक ज्वाइंट वेंचर है।

Leave a comment

The First omen movie Story The First Omen: अकेले देखने की गलती मत करना, वरना Karna Pishachini: कौन होती है कर्ण पिशाचनी, क्या है इसका इतिहास ? ऑस्कर अवॉर्ड 2024 में बिना कपड़ों के ही पहुंच गए जॉन सीना, मच गया बवाल Delhi Police: 4 लाख मस्जिद होने के बाद भी सड़क पर नमाज, सही या गलत ?