Raj Kundra: शिल्पा शेट्टी की मुसीबतें कम होने का नाम नहीं ले रही है अब दीदी ने कारोबारी राज कुंद्रा के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है और शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा की तकरीबन 97 करोड रुपए की संपत्ति को अटैच कर लिया है यह कार्रवाई बिटकॉइन स्कैन से जुड़े एक मामले में की गई है।
केंद्रीय जांच एजेंसी का कहना है कि कारोबारी के पास अभी 285 बिटकॉइन है जिनकी कीमत अभी डेढ़ सौ रुपए से ज्यादा है कुंद्रा बॉलीवुड अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी के पति हैं।
UPSC: 60 पुलिस वालों के सामने Constable को किया जलील, उसी पुलिस वाले ने UPSC में लहराया परचम
Bihar: बिहार में अपशब्द को लेकर सियासी बवाल, चिराग पासवान ने कहा…
साल 2021 में सामने आए पोर्नोग्राफी केस में कुंद्रा का नाम आया था उसे दौरान उनको गिरफ्तार किया गया हालांकि बाद में उन्हें जमानत मिल गई थी मीडिया रिपोर्ट के मुताबिकिधि ने कुंद्रा के दिन प्रॉपर्टी को अटैच किया है ।
Raj Kundra: शिल्पा शेट्टी का बंगला भी शामिल
उनमें शेट्टी का जुहू स्थित बंगला भी शामिल है कारोबारी के खिलाफ पीएमएलए एक्ट यानी कि प्रीवेंशन आफ मनी लॉन्चिंग एक्ट 2002 के तहत कार्रवाई की गई खास बात है की शादी की पहले आईपीएल टीम राजस्थान रॉयल्स में भी हिस्सेदारी थी।
Arvind Kejriwal: ED का आरोप केजरीवाल जेल में खा रहे आलू-पूड़ी और आम, ताकि…
आपको बताने की विधि ने बिटकॉइन पॉलिसीज कैंप में कुंद्रा के खिलाफ यह एक्शन लिया है अटैक की गई संपत्तियों में पुणे स्थित बंगला और इक्विटी शेयर शामिल है खबर है कि ईडी ने महाराष्ट्र पुलिस और दिल्ली पुलिस की तरफ से 1 वेजिटेबल टेक प्राइवेट लिमिटेड और आरोपी दिवंगत अमित भारद्वाज अजय भारद्वाज विवेक भारद्वाज शिल्पी भारद्वाज महेंद्र भारद्वाज समेत अन्य लोगों के खिलाफ फिर के बाद जांच शुरू की है।
UPSC CSE 2023 Result:Tina Dabi से लेकर इशिता किशोर तक कहां है पिछले 10 वर्षों के Topper…
क्या है आरोप ?
आरोप है क्या आरोपियों ने बिटकॉइन के रूप में लोगों से बड़ा फंड जुटा लिया है और बिटकॉइन के ही रूप में हर महीने 10 फेस भी वापस करने का वादा किया था।