Shoaib Malik Marriage: Sania Mirza और शोएब का रिश्ता खत्म, टूट गई 14 साल की शादी

Shoaib Malik Marriage: भारतीय टेनिस स्टार सानिया मिर्जा और पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शोएब मलिक की शादी आखिर टूट गई पिछले कई दिनों से उनके रिश्तों के बीच खटास की खबरें सामने आ रही थी। अब इस पर पूरी तरीके से विराम लग गया है हालांकि एक बार बीच में इन दोनों ने इन खबरों को महज अफवाह बताया था और दोनों ने साथ होने की बात कही थी।

Join Whatsapp Channel
Join Telegram channel

लेकिन अब पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शोएब मलिक ने सानिया मिर्जा के साथ शादी के सारे रिश्ते खत्म कर दिए क्योंकि 20 जनवरी को उन्होंने अपनी तीसरी शादी की फोटोस को शेयर किया जिसे देखकर हर कोई हैरान है।

ये भी पढ़ें : Sana Javed: कौन है शोएब मलिक की पत्नी सना जावेद ? जिसके लिए छोड़ा सानिया मिर्जा का साथ

शोएब ने तीसरी शादी कर चौंकाया

शोएब ने पाकिस्तान की एक्ट्रेस के साथ शादी कर ली है सानिया से अलग होने की खबर अभी सामने खुलकर नहीं आई है लेकिन शोएब ने इन तस्वीरों को शेयर करके सानिया से अलग होने की खबरों का जवाब दे दिया है। शोएब मलिक ने भारतीय टेनिस स्टार सानिया मिर्जा से रिश्ता खत्म करते हुए पाकिस्तानी एक्ट्रेस सना जावेद को अपना जीवनसाथी चुन लिया है, और अपने नए जीवन की शुरुआत के साथ तस्वीरों को शेयर किया है ।

ये भी पढ़ें: Ramlala Pran Pratishtha: सिनेमाघरों में रामलला की एंट्री, 100रुपए देकर देख सकते प्राण प्रतिष्ठा का नजारा

बतादें की सानिया मिर्जा ने साल 2010 में पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक के साथ शादी की थी शादी होने से पहले इसको लेकर काफी विवाद हुआ था। क्योंकि सानिया ने अपनी सगाई तोड़कर इस क्रिकेटर के साथ निकाह करने का फैसला लिया था।

Shoaib Malik Marriage: सना जावेद की दूसरी शादी

बता दें कि सना जावेद पाकिस्तानी एक्ट्रेस है। यह सना की दूसरी शादी है साल 2020 में जायसवाल उन्होंने शादी की थी और 3 साल में उनका रिश्ता टूट गया कुछ दिन पहले ही दोनों ने अलग होने का फैसला लिया और एक दूसरे के साथ सोशल मीडिया पर शेयर की गई तस्वीरों को डिलीट कर दिया था और शोएब मलिक के साथ वह नया जीवन जीने की शुरुआत कर चुकी है।

Leave a comment

The First omen movie Story The First Omen: अकेले देखने की गलती मत करना, वरना Karna Pishachini: कौन होती है कर्ण पिशाचनी, क्या है इसका इतिहास ? ऑस्कर अवॉर्ड 2024 में बिना कपड़ों के ही पहुंच गए जॉन सीना, मच गया बवाल Delhi Police: 4 लाख मस्जिद होने के बाद भी सड़क पर नमाज, सही या गलत ?